उपसंचालक कृषि विभाग एवं उपायुक्त सहकारिता का रोका वेतन
सिवनी। गोंडवाना समय।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित शिकायतों एवं समय सीमा में दर्ज प्रकरणों तथा निर्वाचन कार्यो की समीक्षा किया और उन्होंने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार प्रगति की जानकारी लेकर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये तथा अपेक्षा कृत समाधान न होने पर उपसंचालक कृषि विभाग एवं उपायुक्त सहकारिता के वेतन रोकने के निर्देश दिये। वही बैठक में अनुपस्थित मंडी सचिव सिवनी का एक दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाचन कार्यो के लिए नोडल अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से 4 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण की तैयारियों की जानकारी लेकर अधिक से अधिक ईव्हीएम मशीन के हैण्डआन ट्रेनिंग कराने पर जोर दिया। उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में कर्मचारियों की निर्वाचन कार्यों से संबंधित सभी शंकाओं का समाधान हो। किसी भी बिन्दु के बारे में कर्मचारी अनभिज्ञ न रहे। कर्मचारियों की परीक्षा ली जाये। प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाये।