पांडिया छपारा में नवीन शैक्षणिक सत्र का हुआ आगाज
प्रथम दिवस में ही 40 छात्रों ने लिया प्रवेश
पांडिया छपारा। गोंडवाना समय।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडिया छपारा में नवीन शैक्षणिक सत्र 2019-20 का शुभारंभ प्रवेश उत्सव मनाकर किया गया। शासन के निदेर्शानुसार 1 अप्रैल 2019 से नवीन शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ किया गया है । इस संबंध में 1 अप्रैल 2019 को प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया । जिसमें कक्षा आठवीं उत्तीर्ण छात्रों ने कक्षा 9वी में प्रवेश लिया। छात्रों का तिलक वंदन कर हार्दिक स्वागत किया गया तथा छात्रों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना के तहत नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में छात्र अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए थे । नवीन शैक्षिक सत्र में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों में अच्छा खासा उत्साह रहा । वहीं 35 अभिभावक सहित लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रवेश प्रभारी श्रीमती एल. मेश्राम के द्वारा बताया गया कि प्रथम दिवस में ही 40 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया।