चुनाव की फिक्र, जंगल बेफिक्र
चुनाव के दौरान समितियों कें कंधो में रहेगी जंगलों की रखवाली का दारोमदार
सिवनी। गोंडवाना समय।
लोकसभा चुनाव को निर्विरोध कराने के लिए जिले के सभी वना मंडलों से एसडीओ,रेंजर,नाकेदार सहित वन आरक्षक सभी चुनाव की ड्यूटी में लग गए हैं। सभी को चुनाव की फिक्र है लेकिन उसी फिक्र में जिले के जंगल बेफ्रिक हो गए हैं। ऐसे में लकड़ी माफियों पेड़ों की कटाई के लिए सक्रिय हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक जिले का 99 प्रतिशत अमला चुनाव में लगा दिया गया है। डीएफओ रेंज के अधिकारी ही चुनाव ड्यूटी से वंचित हैं।
अफसरों को सता रही सुरक्षा की चिंता-
जिले की विभिन्न वन परिक्षेत्रों में पदस्थ वन अमला के चुनाव ड्यूटी में चले जाने से वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उसी सुरक्षा की चिंता सता रही है। हालांकि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वन सुरक्षा समितियों के अध्यक्षों व सदस्यों के ऊपर दारोमदार सौंप दिया है। वहीं जंगलों से लगे हुए गांव के ग्रामीणों से भी दक्षिण वन मंडल के डीएफओ टीएस सूलिया ने वनों की सुरक्षा करने की अपील की है।
सीधे डीएफओ को फोन और मैसेज करें-
28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक वन विभाग का अमला लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में मुस्तैदी से रहेगा। इसलिए डीफओ टीएस सूलिया ने जंगलों में दिखाई देने वाले संदिग्धों की जानकारी उनके मोबाईल नंबर 9424794107 पर देने के लिए कहा है। डीएफओ का कहना है कि कोई भी व्यक्ति उन्हें फोन करके या मैसेज देकर जानकारी दे सकता है ताकि तत्काल पहुंचकर पेड़ों की कटाई को रोका जा सके।