किक्रेट के मैदान में दिया मतदान का संदेश तो उड़ाये पतंग एवं गुब्बारे
मंडला। गोंडवाना समय।मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में दिन प्रतिदिन नये-नये नवाचार किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस लाईन मैदान में महिलाओं ने पतंग व गुब्बारे उड़ाकर मतदाताओं को लोभ और लालच से मुक्त होकर नैतिक मतदान करने का आव्हान किया।
स्वीप गतिविधियों के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के आव्हान पर क्षेत्र की महिलाओं ने पतंग और गुब्बारों को आसमान में उड़ाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इन पतंग और गुब्बारों में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लिखे गये थे। यह नवाचार सफल हुआ और क्षेत्र की सैंकड़ों महिलायें कार्यक्रम स्थल में एकत्रित हो गईं जिन्हें पर्यवेक्षक संध्या वाजपेई द्वारा मतदान के महत्व के साथ-साथ मतदान केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यकर्ता रजनी गौतम एवं समीना खोखर द्वारा उपस्थित महिलाओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई।
क्रिकेट मैदान में लगी चुनाव की पाठशाला
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निवास के ग्राम गुंदलई में क्रिकेट मैदान में चुनाव की पाठशाला लगाई गई। जानकारी के अनुसार बीआरसी स्मृति श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मतदान केन्द्रों के अवलोकन क्षेत्र का भ्रमण कर रहीं थीं तभी उनकी नजर गुंदलई में क्रिकेट खेल रहे युवाओं पर पड़ी, उन्होंने भी खेल में सहभागिता करते हुये खिलाड़ियों को लोकसभा निर्वाचन से संबंधित जानकारी दी और उन्हें मतदान का महत्व बताया। क्रिकेट खेल रहे रामेन्द्र यादव, अजय धुर्वे, ओमप्रकाश, मदन धुर्वे, संजू, चेतराम, सतीश आदि युवाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हैं जिनको बिना किसी लालच के मतदान करने की समझाईश दी गई तथा जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं उनको परिवारजनों एवं आसपास के लोगों से मतदान कराने के लिये प्रेरित किया गया।उल्लेखनीय है कि गुंदलई में चल रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बाहुरपायली, लधाटोला, तोरी, पनवाटोला एवं गुंदलई आदि अनेक ग्रामों की टीमों ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों एवं दर्षकों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई।