दिव्यांगो मतदाताओं ने रैली निकाल कर बताया मतदान का महत्व
सिवनी। गोंडवाना समय।लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वीप गतिविधि कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय के मार्गदर्शन में जिले में अधिक से अधिक मतदान को बढ़ावा देने तथा लोकतंत्र के इस महा पर्व में दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु ।
जिला मुख्यालय सिवनी में गुरुवार 11 अप्रैल को दिव्यांग रैली का आयोजन बड़े मिशन स्कूल ग्राउंड सिवनी में किया गया। जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली बडेÞ मिशन स्कूल ग्राउंड सिवनी से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से होते हुये शुक्रवारी चौक, नेहरू रोड, नगरपालिका, बस स्टैण्ड, बड़ी मस्जिद चौक, छोटे मिशन स्कूल के सामने से होते हुयें बडेÞ मिशन स्कूल ग्राउंड सिवनी में समाप्त हुइ