Type Here to Get Search Results !

दिन दहाड़े तिकोना पार्क में चल रहा युवक-युवतियों का रोमांस

दिन दहाड़े तिकोना पार्क में चल रहा युवक-युवतियों का रोमांस

अश्लीलता परोस रहे युवक-युवतियों में नहीं पुलिस का खौफ

सिवनी। गोंडवाना समय।
जबलपुर रोड पर कलेक्ट्रेट के समीप बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए तिकोना पार्क अब युवक-युवतियों के लिए रोमांस का अड्डा बन गया है। व्यवसायिक व पल-पल लोगों की आवाजाही क्षेत्र होने के बावजूद दिन दहाड़े रोमांस कर अश्लीलता परोस रहे हैं। युवक-युवतियों की इस तरह की हरकतों से ऐसा लगता है जैसे कोतवाली पुलिस का कोई खौफ नही है।
इसकी बानगी रविवार की दोपहर तिकोना पार्क में लोगों को देखने को मिली जहां एक युवक और युवती अश्लील हरकते करते नजर आए।

खूलेआम युवती से बेड टच करते रहा युवक-

जींस और सर्ट पहनकर एक युवती स्कूटी में आई और सफेद टीसर्ट को सिर पर कैप पहनकर बाइक में आए एक युवक ने पार्क के सामने अपने-अपने वाहन खड़े किए और तिकाना पार्क स्थित अपना  पार्क के अंदर चले गए और तकरीबन आधा घंटे तक अश्लील हरकत करते रहे। युवक बेखौफ होकर बगल में बैठी युवती के गले में हाथ डालकर बेड टच करते रहा।
पार्क के बाहर मौजूद राहगीर देखते रहे। इसके अलावा पार्क के सामने स्थित निजी बैंक का एक सिक्युरिटी गार्ड भी पार्क में पहुंचकर यह नजारा बेखौफ देखते रहा। युवक का चेहरा साफतौर पर दिखाई दे रहा था लेकिन युवती चेहरे पर कपड़ा बांधकर बैठी हुई थी।

कैमरे को देखते ही पार्क से निकलकर भागे युवक-युवती-

पार्क में बैठे हुए युवक-युवती लोगों को देखकर भी बेशर्मी से चुप-चुपकर अश्लील हरकते करते रहे। उन्हें ऐसा लग रहा था कि पार्क उनके लिए बनाया गया है। जैसे ही गोंडवाना समय के कैमरे पर नजर पड़ी तो युवक-युवती अपने-अपने वाहन उठाकर चले गए।

कहां गई पुलिस की निर्भया-

महिलाओं व बच्चिों के साथ झींटाकशी कसने और छेड़खानी करने वाले मजनुओं  की धरपकड़ करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा निर्भया टीम बनाई गई है। शहर में भ्रमण करने के लिए स्पेशल वाहन भी विभाग द्वारा दिया गया है लेकिन शहर में निर्भया वाहन नजर नहीं आ रहा है और खूलेआम पार्क व एकांत में रोमांस कर रहे युवक-युवतियों की धरपकड़ कर पा रही है। पुलिस की अनदेखी की वजह ही है कि रहवासी क्षेत्र के तिकोना पार्क में रविवार की दोपहर युवक-युवती खूलेआम रोमांस कर बेड टच करते नजर आए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.