मतदाता पर्ची मतदाताओं तक समय सीमा में पहुंचाई जाये
निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।लोकसभा निर्वाचन 2019 तहत निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में पॉलिटेक्निक कालेज प्राचार्य चेम्बर में किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंजूषा राय के साथ सभी नोडल विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा नोडल विभागवार सौंपे गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर आगामी परियोजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को पूर्ण सर्तकता के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा निदेर्शानुसार कार्यो को समय सीमा में सम्पन्न कराने के निर्देश दिये ।
उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी को मतदान केन्द्रों में पर्याप्त साफ सफाई तथा आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने निर्देश देने के साथ विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों को मतदाता पर्ची के वितरण के संबंध में निर्देशित किया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची मतदाताओं तक समय सीमा में पहुंचाई जाये साथ ही मतदान दिवस में निर्धारित पहचान पत्रों को अनिवार्य रूप से साथ लाने की जानकारी दी गई ताकि मतदाता बिना भ्रम के मतदान के समय पहचान पत्र अवश्यक लायें।
प्रत्येक परिवार को वितरित की जायेगी मतदाता मार्गदर्शिका
लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिये मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की गई है, जो बीएलओ के माध्यम से घर-घर वितरित की जाएगी। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभॉंति अवगत कराने के लिये "मतदाता मार्गदर्शिका" का वितरण किया जाएगा।मतदाता मार्गदर्शिका के माध्यम से मतदाताओं को विभिन्न जानकारियां प्राप्त होगी। इसमें मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन करने संबंधी, मतदान दिवस एवं समय, मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से वोट देने की जानकारी, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएँ, मतदान केन्द्रों पर पहचान के लिये प्रयोग किये जाने वाले दस्तावेजों एवं मतदाता को जानकारी लेने के लिये उपलब्ध व्यवस्थाएँ-वेबसाइट, टोल फ्री नम्बर इत्यादि की जानकारियाँ सम्मिलित हैं।