कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आया पुराना शातिर वाहन चोर
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।विगत कुछ महीनों से छिंदवाड़ा शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक विशेष अग्रवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को विशेष टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने एवं कार्यवाही करने के लिए विशेष टीम गठित करने निर्देशित किया गया था । वहीं कोतवाली थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदोरिया द्वारा चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु टीम गठित कर पुराने बदमाशों एवं संदिग्ध लोगों की पता साजी हेतु भेजा गया था । जब कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर 16 अप्रैल 2019 को मांधाता कॉलोनी से चोरी हुई एक नई हीरो हौंडा शाइन क्रमांक एमपी 28 एमक्यू 8222 को थाना कोतवाली के पुराने निगरानी बदमाश शेख सलामी उर्फ़ मुबारक मंसूरी पिता शेख वहीद मंसूरी उम्र 26 साल निवासी मोहन नगर छिंदवाड़ा से पूछताछ पर परासिया रोड स्थित रेस्ट हाउस के पीछे से जप्त किया गया है आरोपी द्वारा रात्रि में प्रमोद साखरे निवासी मांधाता कॉलोनी के घर के सामने से उक्त मोटरसाइकिल चोरी कर कर रेस्ट हाउस के पीछे छुपा दी थी आरोपी द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा था । उसके पहले ही कोतवाली थाना की विशेष टीम द्वारा आरोपी को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया गया है । इसके साथ ही अन्य मामले के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है आरोपी शेख सलामी के विरुद्ध कोतवाली थाने में पूर्व में भी कई संगीन अपराध रजिस्टर्ड है पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है । उक्त कार्रवाई में स.उ.नि. राघवेंद्र उपाध्याय, प्र. आर. संदीप राजपूत ,आर. लीलाधर,आर. परवेज आजमी,आर. नारायण सैनिक जीवन का विशेष योगदान रहा ।