वैश्य दिवस पर निकालेंगे फोर व्हीलर वाहन रैली
6 अप्रैल को मनायेंगे वैश्य दिवस
सिवनी। गोंडवाना समय।वैश्य दिवस के अवसर पर आगामी 6 अप्रैल को प्रात: 9:00 बजे से फोर व्हीलर वाहन रैली बाहुबली चौक श्री संजय मालू जी के निवास के सामने से सिवनी शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए निकलेगी उक्त जानकारी देते हुये वैश्य समाज के पदाधिकारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि रजवाड़ा लॉन में संपन्न हुई बैठक में उपस्थित वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री श्री विजय झांझरी की उपस्थिति में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी समय में वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा । वैश्य समाज के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुई उक्त बैठक में श्री संजय मालू, श्री गुलाब चंद जी गुप्ता, श्री प्रवेश बाबू भालोठिया, श्री विजय अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री आशीष सोनी, श्री लकी राय, श्री विनोद सोनी, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती शीतल अग्रवाल, श्रीमती रितु दहीकर, श्रीमती भावना जैन , श्रीमती शिखा अग्रवाल, श्रीमती सुषमा राय, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती रेनू अग्रवाल एवं अन्य वैश्य बंधु विशेष रूप से शामिल रहे।