Type Here to Get Search Results !

सिवनी शहर में रैली निकालकर, घर घर पीले चावल डालकर मतदान करने किया अपील

सिवनी शहर में रैली निकालकर, घर घर पीले चावल डालकर मतदान करने किया अपील 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

सिवनी। गोंडवाना समय।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले में आयोजित सिवनी बालाघाट लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला नोडल अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री जी एस बघेल एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनारायण वरेस्वा की उपस्थिति में नगर की समस्त शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्काउट गाइड, एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें लगभग 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर की व्यस्तम आबादी वाले क्षेत्र भगत सिंह वार्ड के हड्डी गोदाम में घर-घर पहुंचकर जागरूक मतदाताओं के लिए पीले चावल स्काउड के छात्रों द्वारा डालकर 29 अप्रैल को आयोजित मतदाता कार्यक्रम में 100% मतदान करने का संकल्प मतदाताओं से कराया । इस महत्वपूर्ण कार्य में नगर के स्काउट गाइड तथा एनसीसी के छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा है । कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय द्वारा सभी कार्यकतार्ओं को शपथ दिलाकर 100% मतदान करने की कार्यवाही पूर्ण कराई गई ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  बीआरसीसी श्री राहुल प्रताप सिंह, जन शिक्षक श्री साबिर खान, श्री पंकज तिवारी, श्री रामकृष्ण दुबे, मनोज नाग तथा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर एस बोरकर, मिशन स्कूल के प्राचार्य श्री अजय ढबले, प्राचार्य श्री मनोज सैय्याम मठ कन्या, तिलक स्कूल के प्राचार्य श्री दानिश अख्तर, म. ल. ब. स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ए बागरे, महात्मा गांधी विद्यालय प्राचार्य श्रीमती डी जैन, मॉर्डन हायर सेकेंडरी प्राचार्य श्री जनक तिवारी तथा विद्यालय के शिक्षक डॉ अब्दुल शफीक खान, श्री घनश्याम मिश्रा, श्री सुधीर ठाकुर, श्रीमती अकीला खान, श्रीमती शिखा कार्तिकेय, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्री के के मानगढेÞ, श्रीमती के कटरे, श्री सी एल सनोडिया, श्री संजय तिवारी, श्री सचिन जैन एवं अन्य सभी शिक्षकों का योगदान प्रशंसनीय रहा है ।
मतदाता जागरूकता के इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन स्काउट प्रभारी श्री विजय शुक्ला द्वारा किया गया। साथ ही स्काउटर श्री अमित कुरेशी, श्री संतोष तिवारी, एन सी सी अधिकारी श्री अनिल राजपूत, श्री लक्षमण, गाइडर श्रीमती संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड के द्वारा 100% मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करने का कार्य पूर्ण कराया गया । कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं एवं जन शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त कर अपने आसपास के क्षेत्रों, मोहल्ले, वार्ड के नागरिकों से 100% मतदान करने की अपील करने के लिये जिम्मेदारी निभाने की बात कहा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.