रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
बरघाट। गोंडवाना समय।बरघाट नगर में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत 12 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी, सिवनी के निर्देशानुसार वीप प्लान के तहत नगर बरघाट के सभी बीएलओ, नगर परिषद बरघाट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, स्वास्थ विभाग का अमला एवं वार्ड क्रमांक 14 के नागरिकों द्वारा स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर नारे लगाए गए।
रैली वार्ड क्रमांक 14 के आंगनवाडी केन्द्र से होते हुए हनुमान मंदिर वार्ड क्रमांक 15 के मुख्य मार्ग से होते हुए वार्ड क्रमांक 09 से होते हुए पुन: वार्ड क्रमांक 14 में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस जागरूकता रैली में भरत गजबे राजस्व उपनिरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक,श्याम अवस्थी पंप अटेंडेंट, शिवशंकर चौबे पंप अटेंडेंट, रामनंदन सिंह बघेल पंप अटेंडेंट, वार्ड क्रमांक 14 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चित्ररेखा ठाकरे, सहायिका एवं सभी वार्डों की आंगनवाडी कार्यकर्ता एव ंबीएलओ उपस्थित रहे।