मातृशक्ति समर्पण की यही पुकार वोट डालो अबकी बार
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रंगोली, ड्राइंग प्रतियोगिता संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।सिवनी वासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से सिवनी जिले का समाजसेवी संगठन मातृशक्ति संगठन यूथविंग समर्पण युवा संगठन ने सिवनी नगरी के ह्रदय स्थल दल सागर चौपाटी में रंगोली एवं ड्राइंग पेंटिग की प्रतियोगिता रखी गई थी ।
नगर के होनहार बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने हुनर का परिचय दिया। एक से बढ़कर एक स्लोगन बच्चों ने लिखे। जिसने भी पेंटिंग और रंगोली देखा उसने खुले दिल से बच्चों की तारीफ किया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय नोडल अधिकारी स्वीप प्लान थी । विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस बघेल प्रभारी स्वीप प्लान थे । सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने कहा लोकतंत्र के विकास मे सभी निर्वाचन का महत्वपूर्ण योगदान होता है ।
महिलाओ की सहभागिता भी निर्वाचन मे आवश्यक है, श्रीमती मंजूषा राय ने मातृशक्ति संगठन के प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें पता नहीं था कि सिवनी मे महिलाओ का ऐसा संगठन है जो बिना स्वार्थ के देश हित के काम करता है । प्रशासन और जनता के सहयोग से ही सारे अच्छे काम करना आसान होते है। विशिष्ट अतिथि श्री जी एस बघेल जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा ।
मातृशक्ति समर्पण युवा संगठन के सहयोग से इस बार शत प्रतिशत महिलाएं मतदान करेंगी ऐसा मेरा विश्वास है । मातृशक्ति समर्पण युवा संगठन के द्वारा देश के लोकतंत्र को मजबूत आधार देने वाले मतदान की अपील की गई ।