दो एकड़ की खड़ी फसल में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान
खेत में रखे सिंचाई वाले पाइप भी जलकर हुए खाक
कहानी। गोंडवाना समय।राजस्व निरीक्षक मंडल कहानी खास के अंतर्गत आने वाले समीपस्थ ग्राम बारोट कला में छतर सिंह व धीरन सिंह पटेल के स्वामित्व वाली जमीन जिसका रकबा लगभग 2 एकड़ माना जा रहा है । इस जमीन पर लगी हुई गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई । इसके साथ ही उस स्थान पर रखें सिंचाई वाले प्लास्टिक के पाइप भी जलकर राख हो गए, जिससे किसान को लाखों का नुकसान हुआ है उक्त घटना की रिपोर्ट घंसौर थाना में दर्ज कराई गई । वहीं अवकाश के चलते राजस्व कार्यालय में अभी किसान के द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है ।
इस घटना के बाद गरीब किसान को लाखों की क्षति होने के बाद किसान अपनी दयनीय अवस्था पर आंसू बहाते हुए शासन प्रशासन से नुकसान का आकलन करते हुए क्षतिपूर्ति की मांग कर रहा है । किसान से जब आग लगने का कारण पूछा गया तो किसान के द्वारा बताया गया कि बीच खेत में ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिस से खींचे हुए तार टूटकर फसल में आ गए और गर्मी के प्रभाव के कारण जो सूखी फसल खेत में खड़ी थी चिंगारी निकलने से भयानक आग में तब्दील होकर लाखों का नुकसान कर गई पीड़ित गरीब किसान ने शासन प्रशासन से शीघ्र अति शीघ्र उक्त घटना की जांच करवाते हुए क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा की मांग की है।