चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा संपूर्ण छिंदवाड़ा जिले में आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को लगातार अपने क्षेत्रों में गुंडे, बदमाशों एवं संदिग्ध लोगों की चेकिंग हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । इसी के तहत आज कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदोरिया द्वारा सहायक उप निरीक्षक रूपेश यादव, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह राजपूत, कोतवाली एवं सीआईएसएफ विशेष पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जहां एक और गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई ।
वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया । इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदोरिया ने बताया कि यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि छिंदवाड़ा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सके ।