वाहन रैली निकाल, शपथ व सेल्फी के साथ दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बरघाट। गोंडवाना समय।लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मताधिकार के प्रति मतदाता अनिवार्य रूप से अपना मतदान अवश्य करे । इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्वीप प्लान के तहत नगर बरघाट में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। नगर बरघाट के उत्कृष्ट स्कूल बरघाट में नगर स्तर पर स्वीप प्लान की बैठक ली गई जिसमें मतदान केंद्रों में अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा मतदान किए जाने के विषय पर चर्चा की गई। स्वीप प्लान की बैठक के उपरांत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्पूर्ण नगर में बाईक रैली निकालकर कर मतदाताओं को निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करने के लिये जागरूक किया गया। वाहन रैली के बाद नगर परिषद कार्यालय बरघाट के सामने मतदान के लिये शपथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।
इसके बाद मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेल्फी पाइंट में सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में सुश्री पूजा राणा नायब तहसीलदार बरघाट, सुश्री मोनिका झारिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट, श्री केवल परते पंचायत इंस्पेक्टर बरघाट, श्री सुनिल ठाकुर एवं श्री रामनंद झा बी.ए.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र बरघाट, श्रीकृष्ण टेंभरे सहा.राजस्व निरीक्षक, श्री श्याम कुमार अवस्थी, श्री शिवशंकर चौबे, श्री रामनंदन ंिसंह बघेल, श्री बाजीराम इनवाती नगर परिषद बरघाट, श्रीमती चंचला पटवा महिला बाल विकास बरघाट समेत विकासखण्ड के सभी शिक्षक, रोजगार सहायक, नगर के सभी बी.एल.ओ., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, केम्पस एम्बेसेटर के सदस्य समेत नगर परिषद बरघाट का सम्पूर्ण अमला उपस्थित रहे।