Type Here to Get Search Results !

पांच साल तक के बच्चों को पोलियो दवा अवश्य पिलायें- कलेक्टर

पांच साल तक के बच्चों को पोलियो दवा अवश्य पिलायें- कलेक्टर 

पल्स पोलियो अभियान को लेकर कलेक्टर की अपील

सिवनी। गोंडवाना समय। आगामी 7 अप्रैल 2019 दिन रविवार को पल्स पोलियो अभियान म0प्र0 के सभी जिलों मे सम्पन्न होना सुनिश्चित किया गया है । इसके अंतर्गत जिले के पांच साल तक के छोटे बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जावेगी। देश को पोलियो की बीमारी से मुक्त बनाने के लिये जरूरी है कि नियमित टीकाकरण के साथ-साथ पल्स पोलियो अभियान के प्रत्येक चरण में पॉच साल से छोटा कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रह जावे, जो कि आप सभी के सक्रिय सहयोग से संभव है। भारत शासन के साथ-साथ मध्य प्रदेश शासन पोलियो उन्नमूलन के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले वर्षो में जन सामान्य एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा शासकीय, अशासकीय, स्वैच्छिक, स्वयंसेवी संगठनों, एन.सी.सी., एन.एस.एस.,स्काउट गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, युवा संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं एवं पत्रकारों ने पल्स पोलियो अभियान में सक्रिय सहयोग देकर अपनी जिम्मेदारी को सफलता पूर्वक निभाया है।

पल्स पोलियो अभियान वर्ष 2019 की सफलता के लिए जरूरी है कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान पाँच साल से छोटा एक भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रह जावे इस हेतु आप सभी को एक बार फिर पूरी सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता है। आप सभी से अपेक्षा है, कि आप अपने क्षेत्र में होने वाली बैठकों, सभाओं, स्कूल, कॉलेज, में पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल 2019 की चर्चा करें। टीकाकरण दिवस के दिन अपने क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्र के सदस्यों को सक्रिय सहयोग देकर क्षेत्र के पॉच साल से छोटे सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाना सुनिश्चित करें।
                       आप सभी को पल्स पोलियो अभियान में सक्रिय होकर गॉव एवं शहर के बाहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे परिवारों, निर्माण स्थलों पर रह रहे परिवारों, घुमक्कड आबादी, रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेंण्ड पर अभियान के दौरान यात्रा करने वाले परिवारों के पॉच साल से छोटे सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने में सहयोग करना होगा।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.