बिना बेस और घटिया सामग्री से डुंगरिया में बनाई जा रही सीसी सड़क
आचार संहिता के दौरान कर रहे सड़क निर्माण कार्य
सिवनी। गोंडवाना समय।जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत डुंगरिया में आचार संहिता के दौरान सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक की तिकड़ी सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 14 वें वित्त की राशि बंदरबांट करने के लिए पंचायत की तिकड़ी तकनीकी मापदंड को दरकिनार कर गुणवत्ता को प्रभावित करते हुए सड़क बनाई जा रही है। आचार संहिता के दौरान बनाई जा रही सड़क के मामले में गोंडवाना समय द्वारा बातचीत करने पर सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक डुंगरिया में कोई भी सड़क बनने से साफ इंकार कर रहे हैं। पंचायत सचिव हिम्मत सिंह सनोड़िया का साफ कहना है कि उनका ट्रांसफर हो गया है। वहीं ग्रामीण बताते हैं कि ट्रांसफर रूकवाकर हिम्मत सनोड़िया ही अपनी मर्जी से काम करवा रहे हैं।
बिना बेस डाले सड़क का निर्माण कार्य-
मण्डला रोड स्थित ग्राम पंचायत डुंगरिया में वेयर हाउस के पास से तकरीबन एक पखवाड़ा से सीसी सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। पंचायत सचिव हिम्मत सिंह सनोड़िया ने 8 मार्च को जिला पंचायत द्वारा ट्रांसफर किए जाने के बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया था। ट्रांसफर रूक जाने के बाद फिर पंचायत सचिव हिम्मत सिंह सनोड़िया,रोजगार सहायक मुुकसीद खान और सरपंच संतोष सोनी द्वारा आचार संहिता के दौरान गुपचुप तरीके से सीसी सड़क का निर्माण कार्य कर रहे हैं। सीसी सड़क बिना बेस डाले बनाई जा रही है। वहीं मौके पर न पंचायत का कोई अमला मौजूद नहीं है।घटिया मटेरियल, तराई भी नहीं-
सड़क निर्माण में सीमेंट और रेत की मात्रा कम लगाई जा रही है। वहीं डस्ट को गिट्टी में ही मिला दिया गया है। सड़क बनते जा रही है उसमें भीषण गर्मी के बावजूद तराई नहीं की जा रही है। जिससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। वहीं दूसरी तरफ सड़क के किनारे की ऊंचाई तो मापदण्ड के आधार पर है लेकिन बीच की मोटाई कम है। सबसे खास बात तो यह है कि कई जगह सड़क में दरारें दिखाई दे रही है। निर्माण कार्य में एक बात और देखने आई कि नाबालिग मजदूरों से काम कराया जा रहा है। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत के सरपंच और रोजगार सहायक से फोन पर बात की गई तो उन्होने कोई भी सड़क डुंगरिया में न बनने की बात कही।इनका कहना है..........
जिला पंचायत से मेरा ट्रांसफर हो गया है। मैं अब डुंगरिया में नहीं हूं। डुंगरिया में बनाई जा रही सड़क को लेकर मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
हिम्मत सिंह सनोड़िया, सचिव