मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग/सीसीटीव्ही से होगी निगरानी
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में 20 प्रतिशत मतदान केन्दों की वेबकास्टिंग/सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की जायेगी। इसके लिये ई-निविदा के माध्यम से तीन एजेन्सी क्रमश: विमुक्ति सॉल्यूशन प्रा.लि. तथा इन्नोवेटिव व्यू एवं सांघवी इन्फोटेक प्रा.लि. का चयन कर कायार्देश जारी कर दिये गये हैं। प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 4 चरण में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण में 6 लोकसभा क्षेत्रों के 1354 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1354 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से निगरानी की जायेगी। द्वितीय चरण में 7 लोकसभा क्षेत्रों में 1530 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1530 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही, तृतीय चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों के 1821 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1821 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगायें जायेंगे। चौथे चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों के 1850 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं 1850 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायेंगे। मतदान केन्द्रों के अतिरिक्त मतगणना के दिन प्रत्येक मतगणना कक्ष एवं परिसर की निगरानी भी सीसीटीव्ही से की जायेगी। कैमरों की रिकार्डिंग की लाइव मॉनिटरिंग की जायेगी। विधानसभा निर्वाचन 2018 में भी प्रदेश में चयनित मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये थे।