Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों को पृथ्वी के संरक्षण, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया

विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों को पृथ्वी के संरक्षण, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया 

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विलुप्तप्राय दुर्लभ संकटाग्रस्त प्रजातियों का हुआ वृक्षारोपण 

सिवनी। गोंडवाना समय।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल 2019 को अर्थ डे नेटवर्क इण्डिया के समन्वयक राजेश टेभरे, एस.वाय.एस.एस. आगेर्नाईजेशन की टीम द्वारा जिला के 10 स्कूलों जिसमें आमागढ़, कातोली, पिपरिया, सोठावाड़ी मड़वा, सालीवाड़ा, दुल्हापुर, गंगेरूआ, बीजादेवरी एवं आमगांव के बिरसा मुण्डा देव स्थल एवं शास.पी.जी. कॉलेज सिवनी, डी.पी. चतुुवेर्दी कालेज सिवनी सहित जैव विविधता प्रबंधन समिति आमागढ़ के ग्राम कमकासुर में विलुप्तप्राय दुर्लभ संकटाग्रस्त 12 प्रजातियां गरूड़, पाण्डेर, सोनपाटा, कुम्भी, ढीकामाली, चिरौंजी, बीजा, कुचला, मुंनगा, आवला, आल  के 510 पौधो का रोपण करवाया गया तथा ग्राम कमकासुर में प्रकृति भ्रमण/पक्षी दर्शन कराया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं तथा ग्रामवासियों ने क्षेत्र में स्थित पेड़ पौधों एवं अनेकों पक्षियों को देखा ओर क्षेत्र में स्थित जैवविविधता का अध्ययन किया।

जागरूकता शिविर का किया आयोजन

प्रकृति भ्रमण के दौरान अनेको औषधी पौधों की जानकारी प्राप्त किया तथा क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति दहीमन कौसुम के पेड़ देखने को मिला जिसका औषधी महत्व के बारे में जाना ।  इसके अलावा क्षेत्र में उपलब्ध 85 प्रकार के पेड़-पौधे देखे। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सिवनी जिला अंतर्गत एन्जिल पब्लिक स्कूल आमागढ़, प्रायमरी स्कूल सोठावाडी(छपारा)प्रायमरी और मिडिल स्कूल मड़वा, प्रायमरी स्कूल कातोली, मिडिल स्कूल पिपरिया, मिडिल स्कूल दुल्हापुर, मिडिल स्कूल गंगेरूआ, हाई स्कूल गंगेरूआ, मिडिल स्कूल बीजादेवरी,  केंद्रीय विद्यालय चौरई सहित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्वालय सिवनी, डी.पी.सी.कालेज सिवनी, बीएमसी आमागढ़ के ग्राम कमकासुर तथा बीएमसी आमगांव के बिरसा मुण्डा देव स्थली उधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

15 शिविरों में शामिल हुये 600 विद्यार्थी 

साथ ही  विलुप्तप्राय दुर्लभ संकटाग्रस्त प्रजातियों जिनमें गरूड, पाण्डर, चिरौंजी, सोनपाठा, ढीकामाली, कुम्भी, आल, बीजा वृक्षारोपण व अन्य प्रजाति के आम, आवला के कुल 510 पौधे स्कूल प्रांगढ, कालेज प्रांगढ, उघान एवं आमागढ  बीएमसी के ग्राम कमकासुर में घरो एवं बांस उपचार केंद्र इत्यादि स्थानों पर स्कूल व कालेज के  छात्र-छात्राओं व ग्रामवासियो एवं शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण करवाया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कुल 15 शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें कुल  600 विद्यार्थियों एवं 277 स्थानीय ग्रामीणों  35 शाला व महाविद्यालय परिवार के शिक्षकों  एवं ग्राम पंचायत सरपंच, जैवविविधता प्रबंधन समिति अध्यक्ष, मीडियाकर्मी, योग शिक्षक उपस्थित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित  रहे।

पृथ्वी को हराभरा रखने किया प्रेरित  

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इस जागरूकता शिविर में पृथ्वी संरक्षण के संबंध में एवं प्रकृति में संपूर्ण जैव संसाधनों के संरक्षण,  विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने, जैवविविधता का दस्तावेजीकरण, समग्र स्वच्छता के साथ ग्रीन अर्थ श्रृृंखला के निर्माण,  सहभागिता के साथ स्वयं की भूमिका तय करने संबंधित जानकारी विद्यार्थियों-शिक्षकों सहित उपस्थित जनसमूह को देते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृृक्षारोपण करने और पृथ्वी को हराभरा रखने के लिए प्रेरित किया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में पी.जी. कालेज से वनस्पतिशास्त्र विभाग के प्रोफेसर विपीन मिश्रा, डीपी चतुवेर्दी कालेज के संचालक के.के. चतुवेर्दी, सरपंच सुनील उईके जैव विविधता प्रंबधन समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद भलावी, योग शिक्षक श्रीमति अनुराधा ठाकुर एवं मीडियाकर्मी कृष्ण नंदन श्रीवात्री के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणजनों को पृथ्वी के संरक्षण, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया एवं सभी ने अपने अपने नाम का एक एक पौधा लगाया और संकल्प लिया की आजीवन इस दिशा में लोगों को जागरूक कर पृथ्वी को हरा भरा स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।  इस अवसर पर संस्था सदस्य नंदन श्रीवात्री, कमलेश डहेरिया शैलेन्द्र महोबिया राजेश डहेरिया, सुरेश पटले, राजेश बघेल, महेन्द्र राहांगडाले, श्रीमति अनुराधा ठाकुर योग शिक्षक एवं ग्राम पंचायत संरपंच सुनील उईके का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.