Type Here to Get Search Results !

सरकारी बोर की मोटर सरपंच कर रही खेत और घर पर उपयोग!

सरकारी बोर की मोटर सरपंच कर रही खेत और घर पर उपयोग!

गौलिया पंचायत में सरपंच के बेटा कर रहा कारनामा

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जनपद पंचायत घंसौर की ग्राम पंचायत गौलिया का सरपंच और उसका परिवार भेड़ा और गौलिया गांव के ग्रामीणों को प्यासा रखकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। पंचायत सचिव के साथ सांठगांठ करके सरपंच के पुत्र अशोक भलावी द्वारा मोटर खराब होने के नाम पर भेड़ा गांव के सरकारी बोर से पानी की मोटर निकालकर अपने घर और खेत में लगे हुए बोर पर पानी की मोटर लगा लिया गया है। तकरीबन पांच-छह माह से ग्रामीणजन  परेशान हैं जिसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन जनपद,जिला पंचायत और पीएचई विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पानी की समस्या से जूझ रहे  ग्रामीण

गौलिया और भेड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच पुत्र अशोक भलावी ने भेड़ा और गौलिया गांव की मोटर जली के बहाने खुद के यहां बोर में लगा लिया है। जिससे नलजल योजना बंद पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की किल्लत हो रही है। ग्रामीण तो यह भी बताते हैं कि वाटर सप्लाई की लाइन के रिपेरिंग के नाम पर तीन लाख रुपए की राशि का भी गोलमाल कर लिया गया है। ग्रामीण बताते हैं कि अगर पंचायत की जांच कर ली जाए तो सरपंच के बेटे अशोक भलावी के कई कारनामे सामने आ सकते हैं। इस मामले को लेकर सरपंच के मोबाईल नंबर पर फोन किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वहीं पंचायत सचिव रामदयाल उइके गुमराह करते हुए नजर आए। रामदयाल उइके पहले यह कहते हुए नजर आए कि 10 दिन पहले मोटर खराब हुई है  और फिर बाद में तीन माह पहले खराब होने की बात कही लेकिन पानी की मोटर कहां रखी हुई है इस बात पर पंचायत सचिव कोई जवाब नहीं दे पाए।

मुख्यालय पर नहीं रहता पंचायत सचिव

ग्रामीणों की मानें तो पंचायत सचिव मुख्यालय में मौजूद नहीं रहता है। धनौरा से आना-जाना करते हैं। ग्रामीण तो यह भी बताते हैं कि कई-कई दिन ग्राम पंचायत में सचिव की मौजूदगी नजर नहीं आती है। जिससे ग्रामीण परेशान रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.