Type Here to Get Search Results !

क्या जवान, क्या किसान, भाजपा से देश परेशान-नकुलनाथ

क्या जवान, क्या किसान, भाजपा से देश परेशान-नकुलनाथ

वोट की राजनीति के लिये भाजपा देश के हर गरीब की दीवार पर टांगती है झूठे नारे

छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। 
कांग्रेस के युवा नेता नकुलनाथ ने जिले के के तीन विकासखंडो के 6 बड़े ग्रामो मे जनसभाओ को संबोधित कर जिला, प्रदेश एवं देश की परिस्थितियो से ग्रामीणो को अवगत कराते हुये भाजपा से सावधान रहने के साथ ही सच्चाई को समझने एवं सच्चाई का साथ देने की अपील किया, उन्होंने अपने उदबोधन मे कहा कि कांग्रेस ने सदैव किसानो की सुखशांति और समृद्धि के लिये बेहतर योजनाये बनायी और युवाओ के हाथो को रोजगार दिलाने के लिये अनेको उद्योग व कौशल उन्नयन केंद्र बनवाये परंतु पिछले पांच वर्षो से केंद्र की सत्ता मे काबिज भाजपा की जनविरोधी नीतियो के कारण आज क्या जवान और क्या किसान भाजपा से पूरा देश परेशान है।

 न किसी के अच्छे दिन आये और न किसी के खाते में 15 लाख हुये जमा

अपने उदबोधन मे गरीबो, किसानो और नौजवानो और आमजनो के हितो की आवाज बुलंद करते हुये नकुल नाथ ने कहा कि पूरे जिले मे झूठे वादे और खोखले नारे का कहर दिखायी देता है। हर वर्ष 2 करोड़ नौजवानो को रोजगार देने का वादा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओ को झूठे सपने दिखाये और उनकी भावनाओ से खेला है। एक गरीब पिता ने अपना पेट काटकर अपने बेटे को इसलिये इंजिनियर नही बनाया कि वह पकौडेÞ तले। आगे नकुल नाथ ने देश के ज्वलंत मुददो पर चर्चा करते हुये कहा कि किसी गरीब की भावनाओ से खेलना इंसानियत नहीं है। भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करने के लिये देश के हर गरीब की दीवार पर झूठे नारे टांगती रही। न किसी के अच्छे दिन आये और न ही किसी के खाते मे 15 लाख जमा हुये। अच्छे दिन का मजा केवल भाजपा नेताओ ने लिया है।

सबसे कीमती दौलत छिंदवाड़ा की कर्मभूमि मुझे सौंपी

अपने पिता कमलनाथ की तरह जनसेवा का जज्बा लिये हर खास हो या आम आदमी की बात सुनने वाले नकुल नाथ ने ग्रामीणो से रूबरू होते हुये कहा कि मुझे मेरे पिता जी ने अपने छिंदवाडा की जनभावनाओ को समझने के बाद अपनी सबसे कीमती दौलत छिंदवाड़ा की कर्मभूमि मुझे सौंपी है और मै जिले के हर एक नागरिक को यह विश्वास दिलाता हॅूं कि मंै उनके विश्वास और भरोसे पर खरा उतरते हुये अपने जिले मे बहने वाली विकास की गंगा को और आगे तक ले जाउंगा। अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार नकुल नाथ ने बिछुआ ब्लाक के ग्राम किसनपुर व चकारा, मोहखेड़ ब्लाक के ग्राम धगड़ियामाल व देवगढ़ तथा चौरई के केवलारीसंभा और समसवाड़ा मे जनसभाओ को संबोधित किया। उपरोक्त सभाओ मे विधायक नीलेश उइके, पूर्व विधायक जतन उइके, पप्पू यादव, प्रीतम पटेल, रामप्रसाद उइके, तीरथ ठाकुर, राजेंद्र शर्मा सहित स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा हजारो की संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

आदिवासी युवाओ ने गीत गाया-नकुलनाथ ने ढोल बजाया- 

पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य अंचल ग्राम धगडियामाल मे आयोजित जनसभा के पूर्व क्षेत्र के श्री हंस नवयुवक मंडल द्वारा प्रस्तुत आकर्षक नृत्य के चलते नकुल नाथ अपने आप को रोक नही पाये और उन्होने ढोल बजाकर अपनी खुशी व्यक्त किया । वहीं नकुल नाथ की ढोल की थाप पर पूर्व विधायक जतन उइके एवं वर्तमान विधायक नीलेश उइके सहित सैकड़ो आदिवासी युवा भी जमकर नाचे। मंडल द्वारा प्रस्तुत नृत्य गीत मे गरीब आदिवासी किसानो का कर्जा माफ किये जाने पर गांव मे खुशी के माहौल का चित्रण किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.