9 हजार महिलाओं ने मतदाता जागरूकता के लिये निकाली महिलाओं की पिंक रैली
पिंक रैली ने मतदाता जागरूकता में रचा नया इतिहास
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती भाग्यश्री बनाईत ने कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका व महत्ता को देखते हुये स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाओं को सहभागी बनाने के लिये पिंक रैली का आयोजन किया गया। आप सभी अपने महत्व को समझे और अधिक से अधिक महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करें जिससे देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के महात्यौहार में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सके और छिन्दवाड़ा जिला प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में मतदान के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर आये ।
श्रीमती बनाईत आज लोकसभा निर्वाचन और छिन्दवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत सुगम, समावेशी, विश्वसनीय और नैतिक मतदान के प्रति महिला मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में प्रेरित करने के लिये आयोजित महिलाओं की पिंक रैली के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थी ।
मतदान के लिये यह दिलाया संकल्प
उन्होंने शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा से पिंक रैली का शुभारंभ करने के साथ ही सभी को संकल्प दिलाया कि मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मयार्दा को बनाये रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना लोकसभा निर्वाचन 2019 एवं विधानसभा उप निर्वाचन 2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा ।ह्य उन्होंने बुजुर्ग महिला मतदाताओं का सम्मान भी किया और अनुपयोगी सामग्रियों से मतदान के लिये बनाई गई आकर्षक प्रदर्शनी का लोकार्पण भी किया ।
पिंक छतरियां और शैला नृत्य रहा आकृषण का केंद्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में लोकसभा निर्वाचन और छिन्दवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत सुगम, समावेशी, विश्वसनीय और नैतिक मतदान के प्रति महिला मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में प्रेरित करने के लिये आयोजित महिलाओं की पिंक रैली शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा से प्रारंभ होकर ई.एल.सी चौक होते हुये कार्यालय कलेक्टर परिसर में समाप्त हुई । लगभग 9 हजार महिलाओं ने जिले की सबसे लंबी पिंक रैली निकालकर जिले में जागरूकता का एक नया इतिहास रचा जिसमें पिंक छतरियां भी आकर्षण का केन्द्र रही । इस रैली में निर्वाचन प्रेक्षक श्रीमती बनाईत, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, रिटर्निंग आफिसर विधानसभा उप निर्वाचन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कविता बाटला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, एस.डी.एम.छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह, तहसीलदार श्री महेश अग्रवाल, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री जी.एल.साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी डॉ.मोनिका बिसेन, अन्य अधिकारीगण, सभी विभागों की महिला अधिकारी/कर्मचारी, शासकीय और अशासकीय विद्यालयों/महाविद्यालयों की महिला शिक्षिकायें, गैर सरकारी महिला संगठन की महिलायें, पिंक पोलिंग बूथ की सभी महिला कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, महिला मतदाता आदि ने इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लोकतंत्र के महात्यौहार को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई । रैली के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री एन.एस.बरकड़े के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा शैला नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी गई जो मतदाता जागरूकता की दिशा में आकर्षण का केन्द्र रहा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री सक्सेना ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिये जिले में हरसंभव तरीके से नवीनतम प्रयास कर वोटर टर्नआउट बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है और पिछले निर्वाचन में जहां-जहां वोटर टर्नआउट कम रहा वहां-वहां स्पेशल कैम्पेन कर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है और लोकतंत्र के इस महात्यौहार में छिन्दवाड़ा का मत प्रतिशत प्रदेश ही नहीं देश में आगे रहे इसलिये पिंक रैली, नुक्कड़ नाटक, राहगिरी, वोटगिरी, वोटमति एवं वोटप्रदर्शनी, सेल्फी पाइंट जैसे अनेक कार्यक्रम कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है । रैली में शामिल विभिन्न संगठन व समाज के महिलाओं ने लोकतंत्र के इस महात्यौहार में अपनी सहभागिता देने की वचनबध्दता भी दी ।