8 लाख से बनाई डस्ट की सड़क, तराई गायब, मारने लगी दरार
ग्राम पंचायत कुकलाह का मामला
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत कुकलाह में डस्ट मिलाकर बनाई गई तकरीबन 8 लाख रुपए की दो सड़कें दरार छोड़ने लगी है। दो महीने पूर्व ही 14 वित्त योजना के तहत कुकलाह टोला गांव में बनाई गई है। सूत्रों की मानें तो सरपंच ने सड़क में भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए मनमर्जी से काम किया है। पंचायत में सरकारी तौर पर सचिव व रोजगार सहायक की अहम भूमिका होने के बावजूद सरपंच ने निर्माण कार्य के दौरान उनकी तक कोई पूछ-परख नहीं की है।
टोले की दोनों सड़क में आई दरार-
जानकारी के मुताबिक कुकलाह टोला गांव में ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश राय द्वारा 14 वे वित्त योजना के तहत चार-चार लाख रुपए की लागत से दो महीने पूर्व ढाई सौ मीटर के लगभग सीसी सड़क बनाई गई है जिसमें दोनों सड़कों पर जगह-जगह दरारें निर्मित हो गई है। सड़क खुद ही घटिया निर्माण को बयां कर रही है। एक सड़क घनश्याम के घर से जगदीश मड़ावी के घर बनी है और दूसरी सड़क दुलीचंद के घर से घनश्याम के घर तक बनाई गई है।
टेढ़ी-मेंढी सड़क और नाली-
कुकलाह टोला में सरपंच जगदीश राय द्वारा घनश्याम के घर से जगदीश मड़ावी के घर तक जो सड़क और नाली बनाई गई है वह न केवल टेढ़ी-मेढ़ी बनाई गई है बल्कि कहीं संकरी और कहीं चौड़ी है। इसी तरह नाली भी टेढ़ी-मेढ़ी होने के साथ-साथ कहीं चौड़ी तो कहीं पतली बनाई गई है। दो सड़कों के बीच गेप छोड़ दिया गया है जबिक वहां पर एक छोटा पाइप लगाकर सड़क को जोड़ा जा सकता था। दूसरी तरफ सड़क के किनारों पर मुरम नहीं डाली गई है जिससे सड़क के किनारों की वजह से ग्रामीणों के बाइक व अन्य वाहनों को घर तक लाने ले जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
डस्ट मिलाकर बनाई सड़क, तराई भी गायब-
कुकलाहा टोला गांव के ग्रामीण हेमंत कुर्वेती, मानवती तेकाम, अशोक तेकाम, अर्जुन भलावी, संजू मलावी, राकेश कर्वेती, मनेष कुमरे, दिनेश मरावी, रवि उइके, विजय उइके बताते हैं कि जगदीश राय द्वारा मनमानी करते हुए दो माह पूर्व सड़क बनाई है जिसमें सीमेंट और रेत कम का उपयोग करते हुए डस्ट ज्यादा मिलाई गई है। सड़क निर्माण के बाद पानी की तराई भी नहीं की गई है जिसकी वजह से सड़क की गुणवत्ता प्रभावित होकर दरार मार रही है। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश राय का साफ कहना है कि जितना पैसा मिला है उसके हिसाब से कार्य किया गया है। सड़क दरार मार रही है या पूरी बर्बाद हो जाए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।