चुनाव संबंधी 6 हजार से अधिक शिकायतों का निराकरण
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने बताया कि एक जनवरी से सात अप्रैल तक 7 हजार 290 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 6 हजार 520 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। श्री राव ने बताया कि जन-सामान्य से 483 शिकायतें आॅनलाईन प्राप्त हुई, जिसमें से 451 शिकायतों का निराकरण किया गया। जिला स्तरीय कान्टेक्ट सेंटर में 3 हजार 309 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 हजार 52 शिकायतों का निराकरण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय कान्टेक्ट सेंटर के माध्यम से 441 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से 400 शिकायतों का निराकरण किया गया। राज्य स्तरीय कान्टेक्ट सेंटर के माध्यम से एक हजार 589 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक हजार 331 शिकायतों का निराकरण किया गया। सीधे प्राप्त हुई 896 शिकायतों में से 832 का निराकरण किया गया। राजनैतिक दलों से 572 शिकायतें प्राप्त हुई़, जिनमें से 454 का निराकरण किया जा चुका है।