बड़ादेव ठाना दौड़ीमट्टा (उगली) में 52 ज्योति कलश व ज्वारे स्थापना
सिवनी/उगली। गोंडवान समय।संतोष तेकाम संरक्षक बड़ादेव ठाना संरक्षण समिति दौड़ीमट्टा (घुरवाड़ा), उगली ने बताया कि गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश से संबंध्द बड़ादेव ठाना संरक्षण समिति दौड़ीमट्टा( घुरवाड़ॉ) उगली तह केवलारी, जिला सिवनी में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 8 अप्रैल 2019 को पहाड़ी में स्थित बड़ादेव ठाना दौड़ीमट्टा स्थल पर कली कंकाली दाई व खैरोदाई की प्रेरणा से 52 ज्योति कलश व ज्वारे स्थापना का कार्यक्रम गोंडी भूमका तिरू जगदीश प्रसाद परते ( कार्यवाहक अध्यक्ष सर्किल कमेटी उगली) के द्वारा व गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेती,
बड़ादेव ठाना संरक्षण समिति दौड़ीमट्टा घुरवाड़ॉ के संरक्षक तिरू संतोष तेकाम, तिरू घनश्याम ककोड़िया, दुर्गा प्रसाद पंद्रे, तिरू बैशाकू लाल परते, अध्यक्ष रूसिला ककोड़िया, कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू सियावती तेकाम, उपाध्यक्ष तिरू तिलकवती इनवाती, रमलवती वाडीवा, मीना तेकाम, सचिव तिरू संतोषी उइके, सहसचिव तिरू बैजंती तेकाम, कोषाध्यक्ष तिरू सुनीता उइके आदि कार्यकारणी सदस्य सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों की उपस्तिथि में
परम्पारिक विधि विधान से बड़ादेव के समक्ष 52 ज्योति कलश व ज्वारे स्थापना, गोंगों के साथ दौड़ीमट्टा पहाड़ी में विराजमान दाई कली कंकाली, कुंवारा भीमाल पेन, शीतला दाई, नागपेन, खैरोदाई, खीला मुठवा आदि पेन गोंगों कर उनके समक्ष भी ज्वारे बोकर ज्योति कलश स्थापना व ध्वज, बाना अर्पित किया गया। आयोजक समिति दौड़ीमट्टा द्वारा श्रृध्दालूओं व सगाजन से अधिकाधिक संख्या में पधारकर चैत्र नवरात्रि पर्व का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।