सी-विजिल में हुई 45 शिकायते दर्ज तो 22 के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री बहुगुणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।
जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री राजेश बहुगुणा की अध्यक्षता में गुरूवार 4 अप्रेल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री राजेश बहुगुणा ने लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखें और स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व निर्भीकता के साथ मतदान और निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न करायें । उन्होंने स्वीप अभियान के अंतर्गत निर्देश दिये कि बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिये प्रेरित करायें । पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय ने बैठक में बताया कि जिले के सीमा क्षेत्रों पर निगरानी की जा रही है और संदेहास्पद सामग्रियों को जप्त किया जा रहा है । एस.एस.टी. और एफ.एस.टी. टीमों के माध्यम से सौंसर विधानसभा में 12 लाख रुपए और छिन्दवाड़ा विधानसभा में 7.72 लाख रुपए की राशि जमा की गई है । पुलिस द्वारा 5 हजार 264 लोगों के बाँडओवर किये गये है । अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही करते हुये 8 हजार लीटर शराब जप्त की गई है । जिले के विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा में एक और परासिया में 2 वरनेबल मतदान केन्द्र है जहां पर विशेष ध्यान देकर सतर्कता रखी जा रही है । उन्होंने क्रिटीकल मतदान केन्द्र, वांरट तामिली, जिला बदर, डिप्लॉयमेंट प्लान, शेडो एरिया आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी ।
15 लाख 12 हजार 292 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती बाटला ने पॉवर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन की जानकारी देते हुये बताया कि जिले में गत 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है । जिले में 15 लाख 12 हजार 292 मतदाता मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिसमें 7 लाख 71 हजार 558 पुरूष, 7 लाख 40 हजार 716 महिला और 18 अन्य मतदाता शामिल है जिसमें जेण्डर रेशो 960 है । उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग में 48 हजार 391 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 25 हजार 709 पुरूष और 22 हजार 682 महिला मतदाता शामिल है । इसी प्रकार 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग में 3 लाख 99 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 2 लाख 6 हजार 498 पुरूष, एक लाख 93 हजार 127 महिला और 11 अन्य मतदाता शामिल है । उन्होंने बताया कि मतदाता पर्ची के साथ मतदाता को मतदाता परिचय पत्र मतदान केन्द्र में लेकर जाना अनिवार्य है। मतदाता परिचय पत्र नहीं होने की स्थिति में आयोग द्वारा निर्धारित 11 अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदाता को मतदान केन्द्र पर ले जाना अनिवार्य है ।
आदर्श आचरण संहिता का कराया जा रहा पालन
उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण संहिता का पालन कराया जा रहा है और शिकायतों का निराकरण भी किया जा रहा है जिसमें 22 व्यक्तियों के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और सी-विजील में 45 शिकायतें दर्ज हुई है । सुविधा पोर्टल चालू हो चुका है । उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी. वोटर्स, मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थायें, ई.व्ही.एम. की उपलब्धता और एफ.एल.सी., मेन पॉवर, वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, माईक्रो आब्जर्वर, प्रशिक्षण, ई.डी.सी., कंट्रोल रूम, रूट चार्ट, स्वीप अभियान, स्ट्रांग रूम आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी । समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग सक्सेना, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कविता बाटला, सहायक कलेक्टर श्री अभिलाष मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, निर्वाचन संबंधी सभी नोडल अधिकारी और अन्य संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे ।