मानव श्रंखला 4 को, साईकिल रैली 5 को व कैंडल रैली 6 अप्रैल को निकलेगी
सिवनी। गोंडवाना समय।लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वीप गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत एवं मतदाता जागरूकता हेतु लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वीप गतिविधि कार्यक्रम अंतर्गत एवं मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का आयोजन 04 अप्रैल को सांय 5.30 बजे मतदान दल प्रशिक्षण स्थल नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय सिवनी एवं केन्द्रीय विद्यालय डूंडासिवनी में किया जायेगा। इसी तरह साइकिल रैली का आयोजन 5 अप्रैल को प्रात: 7 बजे बड़े मिशन स्कूल से प्रारंभ किया जाकर नगर के प्रमुख स्थानों शुक्रवारी, कटंगी रोड, मठमंदिर रोड, छिन्दवाड़ा चौक, नगर पालिका चौक, बस स्टेंड से होकर मिशन स्कूल में समाप्त होगी। जिला निर्वाचित अधिकारी एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा जागरूकता रैली में जिले के सभी जागरूक मतदाताओं से अपनी साइकिल के साथ मिशन स्कूल ग्राउंड में प्रात: 7 बजे उपस्थित होने की अपील की गई है। इसी तरह लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वीप गतिविधि कार्यक्रम अंतर्गत एवं मतदाता जागरूकता हेतु कैंडल रैली का आयोजन 06 अप्रैल को सांय 7 बजे बड़े मिशन स्कूल से महात्मा गांधी स्कूल बारापत्थर सिवनी तक किया जायेगा। अत: उक्त कैंडल रैली में अपने संस्था के अधिकारी/कर्मचारी एवं स्कूल, कालेज के बच्चों को सांय 7 बजे उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे।