कर्मचारियों का मतदान जारी, जनता करेगी 29 को
लोकसभा चुनाव की ड्यूती में तैनात रहने वाले सरकारी कर्मचारियों का मतदान शुरू
सिवनी। गोंडवाना समय।लोकसभा चुनाव को लेकर 20 अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव ड्यूटी में लगने वाले पुलिस और वन विभाग का बल एसपी कार्यालय में मतदान कर रहे हैं। कतारबद्ध तरीके से सुबह से शाम तक मतदान की प्रक्रिया चल रही है ताकि लोकतंत्र के महाउत्सव में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मतदान करने से वंचित न हो जाए।
बुधवार को दक्षिण वन मंडल का अमला मतदान करते नजर आए। तकरीबन महिला-पुरुष कर्मचारी सहित तकरीबन ढाई तीन सौ से ज्यादा वन विभाग का बल मतदान करते नजर आया।