20 दिनों से अनुपस्थित है धोबीसर्रा महिला कंपाउंडर
सिवनी गोंडवाना समय।आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में सिवनी जिले मे कमर्चारियों की मनमर्जी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आयुष औषधालय धोबीसर्रा में कम्पाउंडर के पद पर पदस्थ नीला पांडे 20 दिनों से अस्पताल ही नहीं पहुंची है जिससे वहां के मरीजों को तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं । वहीं जब उपस्थिति रजिस्टर चेक किया गया और डाक्टर से बात की तो उनका कहना कि वे 28 मार्च से अस्पताल पहुंची ही नहीं हैं और न तो इसके लिए उन्होंने कोई आवेदन दिया हैं न ही कलेक्टर से छुट्टी की परमिशन ली हैं और न ही कोई विभागीय मेडिकल लगाया हैं । इस संबंध में डॉ संदीपनी उईके प्रभारी आयुष अधिकारी औषाधालय धोबीसर्रा का कहना है कि मुझे इस बात की जानकारी हैं और मैंने इस विषय मे अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दे दी हैं । वहीं इस संबंध में श्री यशवंत माथुर जिला आयुष अधिकारी का कहना है कि मुझे इस बात की जानकारी दूरभाष के माध्यम से धोबीसर्रा की डा.के द्वारा दी गई थी चूंकि मेरी ड्यूटी निर्वाचन मे लगी हैं, मैं जल्द ही इसमें नियमानुसार विभागीय कायर्वाही करुंगा ।