लोकसभा निर्वाचन-2019 में तीन और स्टेट आईकॉन नामांकित
गोविन्द नामदेव,सुश्री पलक मुछाल, सुश्री देशना जैन
भोपाल। गोंडवाना समय।
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान प्रदेश के लिये तीन और ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को स्टेट आईकॉन के लिये नामांकित किया है। इसमें श्री गोविन्द नामदेव, सिने एवं टी.व्ही. कलाकार, बॉलीवुड गायिका सुश्री पलक मुछाल एवं सुश्री देशना जैन, मिस एशिया पेसिफिक (डैफ)है। श्री गोविन्द नामदेव ने नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा से एक्टिंग कोर्स पूर्ण करने के बाद 1978 से विदेशी प्रसिद्ध प्रोडक्शन कम्पनियों में नाटक एवं ड्रामा में मुख्य भूमिकाओं के साथ टी.व्ही. के प्रसिद्ध धारावाहिकों, प्रसिद्ध फिल्मों में कार्य किया। प्रमुख रूप से बेंडिट क्वीन, प्रेम ग्रंथ, सरफरोश, वाण्टेड, ओह माय गॉड में उनके अभिनय के लिये उन्हें कई अवॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं। श्री नामदेव सागर जिले के निवासी हैं।
सुश्री पलक मुछाल बॉलीवुड की गायक कलाकार हैं। इनके द्वारा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। इनका नाम सामाजिक कार्यों के लिये गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं लिम्का बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया गया है। इसके अलावा 61 वें एवं 62 वें फिल्म फेयर अवार्ड के लिये भी नॉमिनेट किया गया। सुश्री पलक मुछाल इंदौर जिले की निवासी है।
सुश्री देशना जैन वर्ष 2018 में मिस इंडिया पेसिफिक (डैफ) रही हैं वे मिस एशिया (डैफ) की विजेता तथा मिस इंटरनेशनल (डैफ) में थर्ड रनर-अप रही हैं। सुश्री जैन टीकमगढ़ जिले की निवासी हैं। तीनों नवनियुक्त स्टेट आईकॉन मध्यप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता एवं ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही.पैट. का प्रचार-प्रसार करेंगे। उल्लेखनीय है कि सिने एवं थियेटर कलाकार श्री राजीव वर्मा तथा टी.व्ही. एवं सिनेमा कलाकार श्रीमती दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया पूर्व से स्टेट आईकॉन हैं।