Type Here to Get Search Results !

आस्ट्रेलिया में बूमरैंग चैंपियनशिप 2019 संपन्न, भारत का प्रतिनिधित्व विवेक मौंट्रोज ने किया

आस्ट्रेलिया में बूमरैंग चैंपियनशिप 2019 संपन्न, भारत का प्रतिनिधित्व विवेक मौंट्रोज ने किया 

बूमरैंग एसोसिएशन आफ आस्ट्रेलिया की 50 वीं वर्षगाँठ 

आस्ट्रेलिया में जनजातियों का विशेष व पुरातन अस्त्र बूमरैंग वहीं सिवनी जिले में प्रसिद्ध मोगली का अस्त्र बूमरैंग की प्रतियोगिता आस्ट्रेलिया में संपन्न हुई । इस दौरान सबसे विशेष यह हुआ कि आयोजन के अंतिम दिन रात्रिकालीन प्रतियोगिता के साथ साथ बूमरैंग को आतिशबाजी के साथ कैसे चलाते है यह कला सीखने को मिली है जो अभी तक सिर्फ बूमरैंग गुरू और बूमरैंग एसोसिएशन आफ आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष श्री रोजर पैरी को ही आती थी । 

सिवनी/आस्ट्रेलिया। गोंडवाना समय। 
बूमरैंग एसोसिएशन आफ आस्ट्रेलिया की 50 वीं वर्षगाँठ तथा आस्ट्रेलियन नेशनल बूमरैंग चैंपियनशिप 2019 के उपलक्ष्य में पर्थ शहर, आॅस्ट्रेलिया में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय भव्य समारोह का आयोजन 13 से 15 अप्रैल 2019 तक आयोजित हुआ ।
आस्ट्रेलिया आयोजन के पहले दिन 13 अप्रैल शनिवार को अभ्यास के कार्यक्रम में 6 देशों के खिलाडियों ने भाग लिया ।
जिनमें अमरीका के जॉन फ्लिन्वली मौल्स्बी, जापान के ताकेशि होंडा,  इंडोनेशिया के फडजर हिदाजत, फाहमि अम्रुल्लाह व डेनिस सुप्राना, जर्मनी के हेइको देवस्ट, भारत के विवेक मौंट्रोज व आॅस्ट्रेलिया से मॉरिस मैक्सवेल, रोजर पैरी, ग्रेंट पैरी, रोब क्रॉल, क्रिस्टीन मेजाकी, लियोनी मेजाकी, पॉल ब्राईडेन, निक प्रिचर्ड, मैथ्यू बार्कर, क्रिस जॉन्सन जैसे विश्व विख्यात खिलाड़ी शामिल हुए।

द्वितीय दिवस पर ग्रैंट पेरी रहे विजेता

बूमरैंग एसोसिएशन आफ आस्ट्रेलिया की  50 वर्षगांठ एवं आस्ट्रेलिया नेशनल बूमरैंग चैंपियनशिप 2019 के दूसरे दिन रविवार 14 अप्रैल को मुख्य प्रतियोगिता का दिन रहा । जिसमें कड़े मुकाबले में कई अनोखे और शानदार थ्रो देखने को मिले। आॅस्ट्रेलिया के ग्रैंट पैरी इस प्रतियोगिता के विजेता रहे।

आतिशबाजी वाले बूमरैंग की सीखी कला

बूमरैंग एसोसिएशन आफ आस्ट्रेलिया की  50 वर्षगांठ एवं आस्ट्रेलिया नेशनल बूमरैंग चैंपियनशिप 2019 के तीसरे दिन 15 अप्रैल सोमवार को बूमरैंग एसोसिएशन आफ आस्ट्रेलिया के अध्यक्ष श्री रोजर पैरी ने विशेष रूप से जापान,  इंडोनेशिया व भारत के खिलाड़ियों को आतिशबाजी करने वाले विशेष बूमरैंग बनाने और फेंकने की कला सिखाई।
इस यादगार आयोजन में प्रथम बार भारतीय प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेकर श्री विवेक मौंट्रोज ने इस खेल के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.