Type Here to Get Search Results !

20 वर्ष से हार रही कांग्रेस ने लिया मधु भगत को जिताने का संकल्प

20 वर्ष से हार रही कांग्रेस ने लिया मधु भगत को जिताने का संकल्प

जनता में आक्रोश को देखते ही भाजपा बदल देती है प्रत्याशी

सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी बालाघाट लोकसभा चुनाव के संबंध में नगर कांग्रेस कमेटी सिवनी की महत्वपूर्ण बैठक नवनिर्मित कांग्रेस कार्यालय के भवन में रखी गई । जिसमें बडी संख्या में नगर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुये । बैठक में सिवनी बालाघाट लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत को नगर एवं लोकसभा से विजय कैसी दिलायी जाये इस पर कांग्रेस पदाधिकारीयो ने अपने विचार रखे जिसमें प्रमुख रूप से यह बात आई की लगातार 20 वर्षो से नगर में कांग्रेस पार्टी चुनाव हार रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के सांसदो द्वारा नगर विकास को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है । हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, जनता में उनके प्रति आक्रोश को देखते प्रत्याशी बदल देती है और सिवनी की जनता फिर से उन्हें जिता देती है । यही कारण है कि सिवनी का विकास अवरूद्ध हो गया है। वर्ष 2007 से अवरूद्ध हो गया फोर लेन का काम आज तक पूरा नहीं हुआ, वर्ष 2018 में बड़ी रेल लाईन का काम पूरा होना था जो आज भी अधर में लटका हुआ है, पासपोर्ट कार्यालय, आकाशवाणी केन्द्र, सेन्ट्रल स्कूल जैसे छोटे छोटे कार्य भाजपा सांसद नहीं करा पाये।

प्रदेश की उपलब्धी व कांग्रेस की घोषणा घर-घर जाकर बतायें कार्यकर्ता

मोदी ने 2014 के चुनाव में जनता से वादे किये थे, उनमें से एक वादा भी पूरा नहीं किया । वही दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को जो वचन दिये थे 76 दिनों में 83 वचनों को पूरा कर दिखाया। राहुल गांधी ने जो घोषणाएं की है वह गरीब एवं मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिती मजबूत करेंगी। किसानों के लिये अलग से बजट की व्यवस्था, जीएसटी को आसान करेगे, जो कंपनिया नई नौकरियों का सृजन करेगी उसे कर में छूट देंगे, 34 लाख सरकारी पद भरवायेंगे, युवाओं को पक्का रोजगार दिलायेगे, सेना को आधुनिक हथियार और हर सैनिक एक समान होगा। ऐसी अनेक महत्वकांक्षी घोशणाएं कांग्रेस द्वारा की गई है । जिसका दुष्प्रचार कर भारतीय जनता पार्टी, लोगो को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किये गये पूरे वचनो को और अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई घोषणाओं को कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को घर घर जाकर समझाने की आवश्यकता है ।

भाजपा के प्रत्याशी की कोई भी उपलब्धी नहीं    

कांग्रेस ने सिवनी बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के लिये मधु भगत को प्रत्याशी बनाया वह सीधे, सरल, मिलनसार, आसानी से उपलब्ध होने वाले व्यक्ति है, जबकि भाजपा ने जो प्रत्याशी दी है उनके कार्यकाल की कोई एक भी उ
पलब्धि बताने को नही है। गरीब, मजदूरो के सुख दुख में वे कभी नजर नही आते। सभी कांग्रेस जनो ने सिवनी बालाघाट लोकसभा प्रत्याशी मधु भगत को विजय दिलाने का संकल्प लिया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान पटेल द्वारा बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस जनो का आभार व्यक्त किया गया।

इन्होंने दिये कांग्रेस को विजय दिलाने सुझाव

वक्ता के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना, आशुतोष वर्मा, राजा बघेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान पटेल, रामायणसिंह सिसोदिया, संतकुमार डहेरिया, के के कुशराम, घनश्याम सनोडिया, अतुलचंद मालू, राजिक अकील, शिव सनोडिया, संतोष पंजवानी, श्रीमती अल्पना राणा, आनंद पंजवानी, पार्षद शीरी अफरोज, अशोक सिरसाम, पदम सनोडिया, खालिद उमर, श्रीमती तृप्ति नामदेव, बाबा तिवारी, पंकज शर्मा, राज गोस्वामी, लक्ष्मण सोनी, अजय पेशवानी ने अपने सुझाव रखे ।

बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में डी.बी.नायर, सतार चच्चा, अशोक  चौबे, सुरेन्द्र करोसिया, रमल यादव, महेश डहेरिया, घनश्याम जाडेजा, राजेश मानाठाकुर, रमन यादव, विनोद यादव, विष्णु करोसिया, श्रीमती गीता ठाकुर, चंदन खताबिया, रामगोपाल सोनी, विजय चैरसिया, दिनेश सैनी, मधुक्रिडिया, शिव सेंगर, सुनील शर्मा, अनील शर्मा, रमेश चौहान छपारा, श्रीमती श्यामकांता आत्मपूज्य, सीता निखारे, सुशील ठाकुर, गिडियन टी सिंह, नितिन शुक्ला, शाहिद रानू, पवनरेखा रिनायत, खुमान सिंह ठाकुर, विमला ठाकुर, प्रवेश बाबू भालोटिया, ओम उपाध्याय, शैलेष सक्सेना, योगेश ब्योहार, शफीक खान, विनोद नामदेव, जावेद भाई, इब्राहिम कुरैशी,  रत्नेश चौकसे, शक्ति सिंह जाडेजा, विपिन यादव, दादू निखिलेन्द्रनाथ, सुमित मिश्रा, देवधर सक्सेना, संदीप चौहान, मोनू पार्षद, अनिल भलावी, सलीम पत्तेवाले, नन्दू यादव, सादाब खान, सुशील सोनकेशरिया, रफीक नागौरी, सज्जू सरपंच, मिलिन्द सदाफल, राजकुमार ठाकुर, मिर्जा फैजल खान, राजेन्द्र ठाकुर, मोसिन खान, माया उईके, रश्मि वरकड़े, आशा सिंगोरे, डालचंद बर्वे, शाहिद एडवोकेट, अमोल चौरसिया, जेम्स फ्रेक्लीन, इमरान मामू, किशोरी कुंजाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.