19 वाँ संडे चेक मेट चैस चैंपियनशिप रनीता गज्जाम के नाम
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड, लंदन द्वारा खिताब प्राप्त राष्ट्रीय सामाजिक संस्था सूबेदार स्व. नरेंद्र सिंह बैस मेमोरियल फाउंडेशन, छिंदवाड़ा भारत के तत्वाधान में 19 वाँ संडे चेक मेट चैस चैंपियनशिप शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय के खेल प्रांगण में कराया गया । जिसमें रनीता गज्जाम, शिवि वर्मा को हराकर चैंपियन बनी, तृप्ति बेलवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, आर्बिटरशिप संघर्ष सोनी द्वारा की गई । अंत में संस्था सचिव द्वारा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में संस्था सचिव मनीष कुशवाहा, साक्षी साहू, शेख हनीफ उपस्थित रहे ।