169 वां संडे सिंघम, युथ बास्केटबॉल क्लब ने जीता
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड, लंदन द्वारा अवार्ड प्राप्त राष्ट्रीय सामाजिक संस्था सूबेदार स्व. नरेंद्र सिंह बैस मेमोरियल फाउंडेशन, छिंदवाड़ा द्वारा लगातार संडे सिंघम एकदिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रति सप्ताह रविवार को कराया जाता है । इसी तारतम्य में 31 मार्च 2019 को 169 वां संडे सिंघम का आयोजन शासकीय राजमाता सिंधिया स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट में कराया गया।
जिसमे फाइनल मैच एन बी एम एफ सीनियर गर्ल्स और यूथ बास्केटबॉल क्लब के बीच हुआ, जबरदस्त मुकाबले में एन बी एम एफ सीनियर गर्ल्स को 2 अंक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा और यूथ बास्केटबॉल क्लब ने 168 वा संडे सिंघम का खिताब अपने नाम किया । कार्यक्रम में संस्था सचिव मनीष कुशवाहा द्वारा पल्लवी, ज्योत्स्ना, गीतांजलि, प्रज्ञा को पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम में साक्षी साहू, शेख हनीफ, संघर्ष सोनी और समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे।