Type Here to Get Search Results !

रोजगार के सपने हुये खाक और न मिले 15 लाख- नकुल नाथ

रोजगार के सपने हुये खाक और न मिले 15 लाख- नकुल नाथ

छिंदवाडा । गोंडवाना समय। 
कांग्रेस के युवा नेता नकुल नाथ ने जिले के 6 स्थानो पर आयोजित विशाल जनसभाओ को संबोधित कर भाजपा की जनविरोधी नीतियो को उजागर करते हुये अनेको ज्वलंत मुददे उठाये। उन्होने देश की तरूणाई और भारत के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ पर भाजपा को जमकर घेरा। भाजपा के हर शगूफो पर करारा प्रहार करते हुये उन्होने कहा कि भाजपा के पास न तो जनता को देने के लिये कोई जबाब है और न ही जनता के पूछे जाने पर कोई हिसाब है। देश के युवा गरीब किसान की जुबान पर बस इतने ही शब्द बचे है कि रोजगार के सपने हुये खाक, न ही मिले 15 लाख।

सपने दिखाना और फिर मुकर जाना न देश भक्ति है और न जनसेवा 

आगे नकुल नाथ ने हर सभा मे भाजपा की पोल खोलते हुये कहा कि मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओ को रोजगार देने का वादा किया था । कहा था कि कालाधन देश में वापस आयेगा और हर गरीब के खाते मे 15 लाख रू. जमा होंगे। इस शगूफे की आड़ मे गरीबो से खाता भी खुलवाया परंतु 500 की रकम 600 तक में नही बदली । उन्होने कहा कि देश की सत्ता मे काबिज देश का बड़ा नेता यदि अपने ही देशवासियो को झूठे नारो और वादो से गुमराह करे तो फिर देश की जनता कहा जायेगी। भूखो को रोटी के सपने दिखाना और फिर मुकर जाना न देश भक्ति है और न जनसेवा। आगे नकुल नाथ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हर जनसमस्याओ के निराकरण के सार्थक प्रयास किये है। भारत के सुखद भविष्य का नक्शा बनाकर देश को योजनाये दी है जिसके परिणामस्वरूप भारत विश्वपटल पर चमका परंतु पिछले 5 वर्षो से केंद्र की भाजपा सरकार ने अपनी दोहरी नीतियो के चलते देश की प्रगति मे विराम लगाया है, जिसका जबाब अब देश की जनता देगी।

                         आगे नकुल नाथ ने कहा कि इस बात के प्रमाण हर देशवासियो के पास है कि कांगे्रस के शासनकाल मे भाजपा ने कांग्रेस की जिन कल्याणकारी योजनाओ का विरोध किया था । सत्ता मे आते ही उन्होंने उसे अपनी योजना बताकर वाहवाही लूटी। उन्होने कहा कि कमल नाथ ने अपने 40 वर्षो की मेहनत से इस जिले को सजाया है। आज पूरे मध्य प्रदेश मे छिंदवाडा की अलग पहचान है और हमे इस विकास की लहर को और आगे बढाना है। उन्होने सभी से सहयोग की अपील भी किया । जिले के संतरांचल क्षेत्र पांढुर्णा के ग्राम उमरीकला, धावडीखापा, सौसर के ग्राम घोघरीखापा, बिछुआ के ग्राम देवरी, चौरई के हिवराकला व अमरवाड़ा के ग्राम पेठदेवरी मे आयोजित जनसभाओ मे कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियो सहित हर सभा मे हजारो की संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित हुये। सभी सभाओ मे क्षेत्रवार विधायक नीलेश उइके, रामकृष्ण माठे, गोविंद राय, पूनाराम बाबिस्टाले, पप्पू यादव, संजय परतेती, जानिकराम मर्सकोले, राजू कोल्हटकर, इरफान पटेल, तीरथ सिंह, बैजूलाल निर्मल पटेल सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित हुये।

आज कमलनाथ और नकुलनाथ लेंगे 6 जनसभाये

छिंदवाडा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं कांग्रेस के युवा नेता नकुल नाथ आज जिले के 6 स्थानो पर आयोजित जनसभाओ को संबोधित करेंगे। कांग्रेस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल नाथ व नुकल नाथ आज 5 अपै्रल को प्रात: 11 बजे सौसर के नगर बोरगांव, दोपहर 12 बजे पांढुर्णा के ग्राम चिचोलीबड, 1 बजे ग्राम सिराठा, 2 बजे दमुआ के ग्राम पनारा, 3 बजे नवेंगांव के ग्राम छिंदीकामत व  अपरान्ह 4 बजे परासिया के ग्राम शिवपुरी मे जनसभाओ को संबोधित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.