13 किलोमीटर की सड़क पूरी बर्बाद, पेचवर्क का खेल
बंडोल से लेकर कलारबांकी तक खराब पड़ी सड़क
सिवनी। गोंडवाना समय।
लोकनिर्माण विभाग की बंडोल से कलारबांकी 13 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह उधड़कर बर्बाद हो गई है। जिसमें नई बनाने या मरम्मत करने की बजाय लोकनिर्माण विभाग के केपी लखेरा के संरक्षण में पेचवर्क की खानापूर्ति कर मरम्मत के नाम पर पैसे का खेल चल रहा है। सूत्रों की माने तो लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर पेचवर्क के नाम पर लाखों रुपए का घालमेल कर लिया गया है।
वाहन मारते हैं हिचकोले,समय की बर्बादी-
13 किलोमीटर लंबी सड़क में तकरीबन एक दर्जन गांव का आवागमन होता है कुकलाह, बीसावाड़ी,पौडी, मेहलोन, जोगीवाड़ा, कलारबांकी सहित कई गांव शामिल है। सड़क की जर्जर हालत के कारण वाहनों को हिचकोले लेना पड़ता है। वहीं समय की भी बर्बादी होती है। गड्ढो व बिखरी पड़ी हुई नुकीली गिट्टियों की वजह से धीमी रफ्तार से चलना पड़ता है। कई बार तो गड्ढों की वजह से बाइक सवार हादसे का शिकार हो चुके हैं और उनकी बाइक भी पंचर हो चुकी है लेकिन लोकनिर्माण विभाग सड़क को अच्छी तरह से मरम्मत करने की बजाय कहीं मिट्टी तो कहीं डामर और गिट्टी का मिक्चर भर दे रहे हैं जो कि कुछ ही दिनों में निकल जा रहा है। इस मामले को लेकर लोकनिर्माण विभाग के ईई केपी लखेरा को फोन लगाया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।