12 अप्रैल को रन फॉर डेमोक्रेशी के साथ देंगे मतदाता जागरूकता का संदेश
3050 सहभागी सदस्य होंगे शामिल
सिवनी। गोंडवाना समय।
लोकसभा निर्वाचन में सिवनी जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूकर करने के साथ ही अनिवार्य रूप से मतदान करनें के हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप प्लान के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है । इसी के तहत सिवनी जिला मुख्यालय में 12 अप्रैल 2019 को सुबह 7.30 बजे से जिला स्तरीय रन फॉर डेमोक्रेशी का आयोजन कोतवाली थाना सिवनी से, बस स्टेण्ड, दलसागर के सामने से, सर्किट हाउस होते हुये पुलिस ग्राउंड सिवनी तक किया जायेगा । इसके साथ ही पुलिस ग्राउंड में मानव ग्राउंड में मानव श्रंखला का आयोजन किया जायेगा । मतदाता जागरूकता अभियान में शासकीय अधिकारी कर्मचारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये निर्देश दिये गये है । इसके साथ ही प्रत्येक विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशानुसार संख्या में सहभागिता सुनिश्चित कराये यह भी निर्देश जारी किये गये है ।
ब्लू/ब्लेक लोअर एवं सफेद अथवा हल्के कलर की टीशर्ट पहनने का आग्रह
इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रन फॉर डेमाके्रशी के तहत सहभागिता निभाने वाले सदस्यों से जिला निर्वाचन एवं स्वीप प्लान टीम के द्वारा आग्रह किया गया है । वह ब्लू/ब्लेक लोअर एवं सफेद अथवा हल्के कलर की टीशर्ट पहनकर आने का कष्ट करेंगे । इस कार्यक्रम हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी, नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे तथा रन फॉर डेमोक्रेशी हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे।
स्वलपाहार से लेकर पेयजल की व्यवस्था के निर्देश
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रन फॉर डेमोक्रेशी कार्यक्रम के दिन जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पुलिस ग्राउण्ड सिनी में सहभागियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था का प्रबंध की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यक्रम में पेयजल, साफ-सफाई आदि अन्य व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये गये है ।
सहभागी सदस्यों की इन्हें मिली जिम्मेदारी
रन फॉर डेमोक्रेशी के लिये सहभागी सदस्यों की संख्या के लिये भी जिला स्तर पर प्रमुख जिम्मेदारी विभाग प्रमुखों को दी गई है जिसमें कुल 3050 सहभागी सदस्यों की लक्ष्य दिया गया है। जिसमें अपर कलेक्टर सिवनी (कलेक्ट्रेट परिसर) को 150 सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी को 100 सहभागी सदस्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी को 100 सहभागी सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी को 400 सहभागी सदस्य, जिला कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग सिवनी को 150 सहभागी सदस्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सिवनी को 300 सहभागी सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी 200 सहभागी सदस्य, प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी को 150 सहभागी सदस्य, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय सिवनी को 50 सहभागी सदस्य, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सिवनी को 50 सहभागी सदस्य, उप संचालक कृषि विभाग सिवनी 50 सहभागी सदस्य, जिला आबकारी अधिकारी सिवनी 10 सहभागी सदस्य, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी 10 सहभागी सदस्य, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी को 200 सहभागी सदस्य, सहायक संचालक जिला जनसंपर्क सिवनी को 10 सहभागी सदस्य, संचालक भारत निगम लिमिटेड 10 सहभागी सदस्य, मुख्य नगरपालिका एवं नगर पंचायत को 300 सहभागी सदस्य, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को 50 सहभागी सदस्य, महिला सशक्तिकरण अधिकारी को 20 सहभागी सदस्य, लीड मैनेजर सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया सिवनी को 50 सहभागी सदस्य, अधीक्षक डाकघर सिवनी 20 सहभागी सदस्य, प्रभारी अधिकारी एनसीसी सिवनी को 50 सहभागी सदस्य, प्रभारी खादय एवं आपूर्ति अधिकारी सिवनी को 20 सहभागी सदस्य, तहसीलदार सिवनी को 100 सहभागी सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी को 50 सहभागी सदस्य, प्रभारी अधिकारी एन एस एस सिवनी को 50 सहभागी सदस्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 50 सहभागी सदस्य, पी डब्ल्यू डी विभाग को 50 सहभागी सदस्य, आर ई एस को 50 सहभागी सदस्य, आरईएस को 50 एवं अन्य विभागों को 200 सहभागी सदस्य की जिम्मेदारी व जवाबदारी सौंपी गई है ।