115 वर्ष की श्रीमती शांति बाई ने किया मताधिकार
सिवनी। गोंडवाना समय।श्रीमती शांति बाई पांडे ने अब तक लोक तंत्र के देख चुकी है सभी चुनाव और बीते प्रत्येक चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करते आ रही है । मतदान के लिए प्रेरणा बनी शांति बाई पांडे ने सभी से मतदान करने की अपील किया । लोकसभा क्षेत्र बालाघाट सिवनी के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 115 सिवनी के मतदान केंद्र क्रमांक 228 मतदान केंद्र का नाम वरिष्ठ महिला मतदाता का नाम श्रीमती शांति बाई पांडे उम्र 115 निवासी-एकता कालोनी बारापत्थर जिला सिवनी संसदीय क्षेत्र बालाघाट म.प्र. में मतदान किया ।