थाना-चौकी के साथ बढ़ेगा बल,दूर होगी खाकी की टेंशन
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिले में बढ़ते अपराधों और बढ़ती जनसंख्या के चलते सिवनी में थाना-पुलिस चौकियों के साथ पुलिस बल बढ़ेगा। जिससे पुलिस की टेंशन दूर होगी। सबसे खास बात तो यह है कि नये थाना और चौकियों में पदस्थ होने वाले पुलिस अफसरों को उनका नाम इतिहास में जाने का गौरव भी प्राप्त होगा। जिले में लखनादौन विकासखंड में एक थाने का शुभारंभ हो गया है। वहीं जल्द ही सप्ताह-पखवाड़े के बीच कुरई के बादलपार क्षेत्र और बरघाट के बोरी गांव में पुलिस चौकी खुल जाएगी। एक नया थाना और दो नई पुलिस चौकी खुलने के बाद जिले में 18 थाने और छह चौकियां हो जाएंगी।
थाना और चौकियों को अलग से मिलेगा बल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिले में खोला गया नया थाना आदेगांव और जल्द ही शुभारंभ होने वाली बादलपार और बोरी की चौकी में अलग से पुलिस बल मिलेगा। आदेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 103 गांव के लिए एक एसआई,चार सहायक उपनिरीक्षक,नौ प्रधान आरक्षक और 17 आरक्षक प्रदाय किया जाएगा। जबकि बादलपार और बरघाट बोरी की पुलिस चौकी को 11-11 का बल मिलेगा। जिसमें एक सहायक उपनिरीक्षक,दो प्रधान आरक्षक और 8 आरक्षक पदस्थ किए जाएंगे जो अपराधों को नकेल कसने की कार्रवाई करेंगे।
थाना व चौकियों की सीमा में रहेंगे ये गांव
बरघाट के बोरी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले गांव में बोरीकला,पिंण्रई खुर्द, बादामगंज, अमीनगंज, खुर्सीपारकला, केसलाकला, सिंगपुर, खर्रापाठ, मानेगांव खुर्द,बाबली, खुर्सीपार खुर्द,कुड़ोपार,पौनिया,खूंट,लोहारा, बुढ़ेना खुर्द,भीमपाठा और मोहगांव शामिल रहेंगे। कुरई के बादलपार चौकी अंतर्गत 48 गांव शामिल रहेंगे। जिसमें बादलपार बाजार, सापापार, कोटकसा, बुडडी, ग्वारी, जोगीवाड़ा, बेलटोला, चक्की खमरिया, कटंगी बंजर, कुड़ोडोवरी, भालीवाड़ा, खैररांजी, थांवरझोड़ी, जनावरखेड़ा, डूडायेर, डुंगरिया, तीतरी, मोहगांव, दरगढ़ा, घाटकोहका, पांजरा, सिंदरिया, ढुटेरा, आलेसुर, पतरई, निवारी, ऐरमा, चिखला, आगरी, कटंगी मेरेर, भोडकी,टेवनी, सर्राहिरी, सालई, विजयपानी, सिमरिया, घोघरी, बेलपेठ, सागर, आमठपानी, बादलपार मेहरा, खांखरा, परासपानी, रीछी, बरेलीपार, कर्माझिरी और टेकाडी शामिल हैं। जबकि लखनादौन के आदेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत 103 गांव शामिल किए गए हैं जिसमें आदेगांव,आमई,अटारी,बिजोरी,बिछुआ गोंडा छोटा,बिछुआ मानक बड़ा,बोरिया, बिछुआ बनिया,मढ़वा,बीबी, भंडारदेव, भुमका, भानेरी, छाता, चिपकना, ढाना, डाला, दौरिया कछार, दबकिया, धौरिया, देवरी पुरवा (खुर्द),घाघरा, घोघरी गूर्जर, गढ़िया टोला, गोराबीबी, हिनोतिया, हमीरगढ़, जमुआ, ज्वारा, जोबा, जमकोना, खखरिया (गोटी टोला), खमरिया गूजर, कुड़ारी, करपडोल, खापा, कोहका, करनकोल, खैररांजी, खमरिया काछी, खूंट खमरिया,कल्याणपुर, कटोरी, करछुआई, कोसमघाट, खूबी रैयत, करेली, कोंडरा, लालपुर मढ़वा, मेहरा पिपरिया, मढ़ी, मोची पठार, मोहगांव गूजर(महुआं टोला) मचगवां, मोहगांव काछी, मढ़पुरा, मचवाड़ा, नवलगांव, औरापानी, औझेरा, पाटन(जुबान टोला, डुंगरिया टोला, डुंगरिया पाटन सतवरा टोला), पिपरिया राम,पिंडरई मेहरा,पलारी, पुरवा(माल), पतलोन, पाथरकाठी, परासिया, पतरई, पिंडरई कलार, पिण्डरई(मेहरा) पहाड़ी खुर्द (टोला), पिपरिया जोबा, रहली, राखी, रामनगरी, सिंघोड़ी गूजर (पहाड़िया टोला, भिलमा टोला),साल्हेपुरा, सागर, सिवनी टोला, सत्ति कछार, सालीवाड़ा, सिमरिया, सिहोरा रयैत, सुहागपुर, सिंघोड़ी पाटन (तेली), छिंदवाहा, केकड़ा, झिरी, लाठगांव, भरगा, डांगामानी, तिलेपानी, सर्रा, ढोड़ा, नवलगांव, बक्सी, तिलबोड़ी, पोड़ी, घोघरी, गुंदरई, तेंदनी, चिखली
लखनादौन में नहीं चिपकना,बीबी,राखी दूर
आदेगांव थाना बनने के बाद लखनादौन थाना क्षेत्र में शामिल रहे 103 गांव कटकर अब आदेगांव में आ गए हैं। लखनादौन में चिपकना नही है। वहीं बीबी, राखी, भंडारदेव, भुमका, छाता, घाघरा और मोची,भिलमा गांव भी आदेगांव क्षेत्र में आ गया है।
पुलिस की आधी टेंशन होगी दूर
जिले के लखनादौन,कुरई और बरघाट थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों की आधी टेंशन दूर हो जाएगी। दरअसल पहले से ही इन थाना क्षेत्र में ज्यादा बल नहीं था और उन्हें अपनी थाना क्षेत्र के इन दूर की बसाहटों में जाने में मुश्किले भी होती थी। कई बार तो पुलिस के साथ यह स्थिति बनती थी कि पुलिस घटना के कई घंटे बाद पहुंच पाती थी लेकिन अब थाना क्षेत्र के कई गांव नये थाना-चौकी में चले जाने से माना जा सकता है कि आधी टेंशन दूर हो गई है।