Type Here to Get Search Results !

किसानों का कर्ज माफ करके सरकार ने किया सराहनीय कार्य-फग्गन सिंह कुलस्ते

किसानों का कर्ज माफ करके सरकार ने किया सराहनीय कार्य-फग्गन सिंह कुलस्ते 

मंडला में तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन सम्पन्न

प्रथम चरण के अंतर्गत तहसील के 1712 किसानों का 2.92 करोड़ कर्जा माफ

मण्डला। गोंडवाना समय। 
जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत मंडला में तहसील स्तरीय कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को मंच से उनके ऋण माफी संबंधी प्रमाण पत्र एवं ताम्र पत्र प्रदान किए गए एवं कृषि से संबंधित महत्वपूर्णं जानकारियाँ प्रदान की गई। कार्यक्रम में विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पांचो बाई पदम, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, जय किसान ऋण माफी योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य संजय परिहार, राजेन्द्र राजपूत एवं जगदीश कुर्राम, एसडीएम सुलेखा उईके, उपसंचालक कृषि आरबी साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने शासन की इस कल्याणकारी योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों को शुभकामनाऐं दी। वहीं उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने अन्नदाताओं का कर्जा माफ करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में भी जानकारी दी। विधायक मंडला देवसिंह सैयाम ने योजना की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार से सभी प्रकार के किसानों का कर्जा माफ करने का आग्रह भी किया। एसडीएम सुलेखा उईके ने कार्यक्रम के प्रारंभ में तहसील स्तर पर किसानों को मिल रहे लाभ का आंकड़ेवार वाचन एवं योजना के आगामी लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जय किसान ऋण माफी योजना के तहत लाभान्वित होने वाले किसानों को मंच से अतिथियों द्वारा ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र एवं ताम्र पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सीईओ जनपद श्री सिंह ने किया।

बिछिया में भी सम्पन्न हुआ किसान सम्मेलन

जिले की सभी छ: तहसीलों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिछिया में भी तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। बिछिया तहसील के अंतर्गत 1900 किसानों का 3.32 करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया गया। योजना के अंतिम चरण तक कुल 7238 किसानों को समाहित किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, बिछिया विधायक नारायण सिंह पटटा, कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया, जय किसान ऋण माफी योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सदस्य संजय परिहार, राजेन्द्र राजपूत, जनपद पंचायत मवई अध्यक्ष राजेश्वरी मनोटिया, नगर पंचायत बिछिया अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह कोकड़िया, जिला पंचायत सदस्य सावित्री धूमकेती एवं नीरज मरकाम सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करके सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को ऋण मुक्ति पत्र तथा ताम्र पत्र के साथ-साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का सुझाव भी दिया। क्षेत्र के विधायक नारायण पटटा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना सरकार के इन्ही प्रयासों की एक कड़ी है। उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना, पेंशन योजना एवं तेंदूपत्ता बोनस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री पटटा ने नई सरकार द्वारा किसानों तथा गरीबों के लिए उठाए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णय एवं योजनाओं की जानकारी भी मंच से दी। सम्मेलन में किसानों के पंजीयन तथा सहायता के लिए अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गए। किसानों के हित में जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल भी सम्मेलन स्थल पर लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान लोक संस्कृति का परिचय कराते लोक गीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।


कर्ज चुकाने आधा खेत बेचा, कर्ज माफ न होता तो बाकी खेत भी बिक जाता
गोपाल प्रसाद के लिए ईश्वर का रूप हैं मुख्यमंत्री

मण्डला जिले के किसान बकौरी निवासी गोपाल प्रसाद मिश्रा के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ईश्वर से कम नहीं हैं। दरअसल गोपाल प्रसाद मिश्रा ने बैंक कर्ज को चुकाने के लिए अपने आधे खेत पहले ही बेच चुके थे यदि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत उनका शेष बचा कर्ज माफ न होता तो बचे हुए खेत भी बिक जाते। गोपाल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से उसे खेती में लगातार नुकसान हो रहा था जिसके कारण वह लगातार आर्थिक रूप से कमजोर होता गया और एक स्थिति ऐसी आई कि उसे बैंक से ऋण भी लेना पड़ा। परिवार में खेती के अलावा आय के अन्य कोई स्त्रोत नहीं होने के कारण वे ऋण की राशि नहीं चुका पा रहे थे और बैंक कर्मी ऋण चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे। हताश होकर गोपाल ने लगभग एक वर्ष पहले 3 एकड़ खेती बेंचकर बैंक ऋण का कुछ हिस्सा अदा किया। किन्तु परेशानियों ने गोपाल का पीछा नहीं छोड़ा और खेती में फिर नुकसान हुआ जिससे बची हुई 4 एकड़ खेती बेचने के अलावा उनके पास अब कोई रास्ता नहीं था। गोपाल बताते हैं कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना मेरे और मेरे परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई। इस योजना के तहत मेरा शेष बचा बैंक कर्ज 101363 रुपए माफ कर दिया गया। मंडला में आयोजित किसान सम्मेलन में गोपाल को ऋण मुक्ति संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। गोपाल का कहना है कि शासन ने जाति एवं वर्ग को भूलकर सभी किसानों के लिए यह योजना लागू की है। प्रदेश सरकार निश्चित रूप से धन्यवाद की पात्र है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.