अपने बूथ की मजबूती सभी कार्यकतार्ओं की पहली प्राथमिकता हो - पीयूष दुबे
भारतीय जनता पार्टी बरघाट नगर मंडल में अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।भारतीय जनता पार्टी बरघाट नगर मंडल के द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के निदेर्शानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हमारा बूथ सबसे मजबूत का आयोजन बरघाट नगर की ऐश्वर्य होटल के हॉल में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मोदी एप में आॅन लाईन कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा नरेंद्र मोदी ने बूथ स्तर के कार्यकतार्ओं को संबोधित किया। इस संबोधन के जिले के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पीयूष दुबे ने सभी कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए अपने बूथ को सबसे अधिक मजबूत करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि भाजपा की वास्तविक शक्ति बूथ पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता है, देश के सभी कार्यकर्ता यदि अपना बूथ जिताने में सफल हो जाएं तो भाजपा को कभी हराया नही जा सकता ।
देश की मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हुआ है । उनके द्वारा पुलवामा हमले के बदले में की गयी कड़ी कार्यवाही देश की अखंडता और स्वाभिमान के लिए बहुत आवश्यक थी । आज मोदी जी के कृतित्व और व्यकितत्व को घर घर तक पहुँचाने की आवश्यकता है । सेना के पराक्रम को नमन करते हुए पीयूष ने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर देख रही है । आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया के कई देशों ने भारत का समर्थन किया है । आज भारत का हर युवा देश की सीमा में जाकर सेना का सहयोग करना चाहता है, उन्होंने कार्यकर्ताओ से मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सहयोग करने का आग्रह किया । यह कार्यक्रम बरघाट नगर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती गोमती ठाकुर एवम विधानसभा विस्तारक पुष्पेंद्र मिश्रा की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महादेव तेकाम, हेमन्त राहंगडाले, सुजीत सूर्यवँशी राकेश वाजपेयी, ज्ञान सिंग चौधरी, खेम दास ब्रम्हे, चुन्नीलाल राहंगडाले, दीनदयाल बिसेन, श्रीमती किरण टेम्भरे भारत लाल देशमुख, पवन शुक्ला, पवन शुक्ला, अशोक मंतारे, अनूप प्रजापति, विनोद रजक, महेश हनवंत, गुलाब बनवाले, राजेश साहू, स्नेहिल तिवारी सूर्यकान्त चतुवेर्दी, असन्त उइके, मानसिंह नागवंशी, चेन सिंह राहंगडाले, अर्पित अवधिया, सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।