नहर में निकल रहे पत्थर को बेच रहे ठेकेदार,कैनाल पर बोल्डर
लोनिया परतापुर कैनाल मेंटेना ने भर दिया बोल्डर
सिवनी। गोंडवाना समय।पेंच परियोजना के अंतर्गत नहर निर्माण के दौरान निकल रहे पत्थरों को जहां मेंटेना कम्पनी के ठेकेदार सरकार को चूना लगाकर बेच रहे हैं। वहीं परतापुर गांव के पास बनाई गई दो नंबर नहर की कैनाल में बोल्डर और पत्थर भरकर घटिया निर्माण कर दिया गया है। एक तरफ जहां ब्लास्टिंग की परमिशन ली गई है। वहीं दूसरी तरफ पेंच परियोजना के अधिकारी और मेंटेना कम्पनी नहर खुदाई में सिर्फ मुरम दर्शा रही है। सबसे खास और अहम बात तो यह है कि एनएचआई से बिना परमिशन और बिना डिजाइन के कैनाल निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में पेंच परियोजना के तकनीकी अमला के साथ मिलकर मेंटेना कम्पनी नहर की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है। तकनीकी सूत्रों का मानना है कि नहर की कैनाल भविष्य में किसानों और जल संसाधन विभाग के लिए मुसीबत बनेगी।