पूर्व वर्ष अनुसार निर्धारित मार्ग से ही निकलेगी शिव जी की बारात
शांति समिति की बैठक संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढ़ायच की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, अनुविभागीय अधिकारी सिवनी श्री हर्ष सिंह, तहसीलदार श्री प्रभात मिश्रा सहित विभिन्न धर्मों के धर्मावलंबियों व शांति समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। आगामी प्रमुख त्यौहार शिवरात्रि एवं होलिका दहन व धुरेड़ी त्यौहारों को शांति सौहार्द व आपसी भाईचारे से मनाये जाने हेतु आयोजित बैठक में आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है। जिसमें प्रमुख रूप से शिवरात्रि पर्व में निकलने वाली बारात को लेकर सर्वसहमति से पूर्व वषार्नुसार निर्धारित मार्ग से ही बारात मठ मंदिर से छिंदवाड़ा चौक पहुचेगी। निर्धारित मार्ग में व्यवस्था हेतु आयोजन समिति द्वारा वालेंटियर्स की नियुक्ति की जायेगी तथा वर्तमान में चल रहे स्कूली छात्र-छात्राओं परीक्षा के मद्देनजर ध्वनिविस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं किया जायेगा। इसी तरह होली त्यौहार को लेकर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवश्यक साफ-सफाई व्यवस्था के साथ पर्याप्त जलापूर्ति के निर्देश दिये। साथ ही सभी धर्मावलम्बियों से अपील की है कि वह अपने त्यौहारों को शांति से मनाते हुये जिले की गौरवशाली परम्परानुसार आपसी सौहार्द व शांति से सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का सहायोग करें ।