भाजपा नेता द्वारा भवन निर्माण के दौरान स्कूल के पंखे हो गए थे चोरी
मटेरियल रखे रहने से भाजपा नेता के पास थी एक चाबी
सिवनी। गोंडवाना समय।
आदिवासी विकासखंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले ग्राम कहानी के एक भाजपा नेता के भवन निर्माण कार्य के दौरान शासकीय कन्या हाईस्कूल कहानी के आधा दर्जन पंखे चोरी हो गए थे। बताया जाता है कि स्कूल भवन के कमरे की एक चाबी भवन निर्माण करने वाले भाजपा नेता के पास थी और दूसरी चाबी स्कूल की महिला कर्मचारी के पास थी। बताया जाता है कि जब महिला कर्मचारी सुबह स्कूल भवन का गेट खोलकर कमरे से झाड़ू निकालने पहुंची तो आधा दर्जन नये पंखे गायब हो गए थे।
शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 में आरईएस का एक ठेकेदार बनाम कहानी का भाजपा नेता कहानी गांव में कन्या शाला भवन का निर्माण कर रहा था। बताया जाता है कि ठेकेदार बनाम भाजपा नेता द्वारा निर्माणधीन भवन के बगल में पूर्व से बने हुए स्कूल भवन के कमरे में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य का मटेरियल रखा हुआ था। जिससे की वजह से एक चाबी ठेकेदार बनाम भाजपा नेता के पास थी और दूसरी चाबी स्कूल की महिला कर्मचारी के पास थी। बताया जाता है कि 10 अक्टूबर 2014 को शाम साढ़े चार बजे तक स्कूल में पंखे लगे हुए थे। 11 अक्टूबर की सुबह जब महिला कर्मचारी स्कूल का मेन गेट खोलकर कमरे में झाड़ू लगाने गई तो देखकर चौक गई। नवमी एक से दो पंखे और दसवी के ए और बी सक्सेन से दो-दो पंखे गायब हो गए थे। इस मामले को लेकर लिखित रूप से ठेकेदार के खिलाफ घंसौर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन घंसौर पुलिस भाजपा रुपी ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की। सूत्र बताते हैं कि आखिरकार भाजपा नेता ने शिकायकर्ता को डरा-धमकाकर मामला शांत करा दिया।
फिर विद्युत पोल चुराकर अवैध कनेक्शन करने वाले भाजपा नेता पर पुलिस मेहरबान
घंसौर पुलिस की कार्यप्रणाली फिर सवालों में घिर गई है। पूर्व में जहां पंखा चोरी के मामले में भाजपा नेता के चलते न जांच हुई और न कार्रवाई की। वहीं अब घंसौर के जेई मनोज ठाकरे द्वारा धनौरा रोड पर स्थित पप्प हाउस से बिजली कम्पनी के विद्युत पोल चुराकर अवैध रूप से एलटी लाइन से कनेक्शन करने वाले कहानी के भाजपा नेता देवेन्द्र गोल्हानी के खिलाफ घंसौर पुलिस अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।