पूंजिपतियों के चंदा से चलने वाले राजनैतिक दलों को देते हम चुनौती तो चुनाव में कांपता है विपक्षी उम्मीदवार
3 मार्च को मण्डला में होगी लोकसभा कार्यकर्ताओं की बैठक
गोंडवाना युवा संवाद में युवाओं ने खुला मंच में रखे अपने विचार
सिवनी। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा आयोजित गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम की जानकारी देते हुये गोंगपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर तुमराम ने बताया कि सिवनी जिला मुख्यालय में जिस उद्देश्य को लेकर युवाओं की वैचारिक क्रांति उनकी रणनीति और किस तरह वे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में कार्य करते हुये अपने युवा जोश के सहारे संगठन के साथ साथ सामाजिक, सांस्कृति, आर्थिक व अन्य क्षेत्रों में युवाओं की क्या भ्ूामिका होना चाहिये को लेकर गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम के खुला मंच में दिल खोलकर दिमागी जोश व होश के साथ अपनी बात रखा ।
गोंडवाना युवा संवाद में युवाओं ने कहा कि गोंडवाना गण्तंत्र पार्टी सिर्फ राजनैतिक मिशन ही नहीं है वरन वह देश की वर्तमान नीति हो या देश की परिस्थिति सभी बातों पर चिंतन करने के लिये आंदोलन व क्रांति का नाम है । गोंडवाना युवा संवाद में युवाओं ने जिन विचारों के माध्यम से अपने वक्तव्य दिये उसमें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव की बड़ी भूमिका होती है और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने कम साधन-संसाधन होने के बावजूद भी देश में पूजिपतियों के सहारे चल और उनसे चंदा सहयोग लेकर राजनीतिक करने वाली पूंजीपति राजनैतिक दलों को कड़ी चुनौती गोंगपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक चुनाव में दिया जाता है । भले ही चुनाव में विजय हासिल होने में परेशानियां व समस्यायें गोंगपा के लिये आती है लेकिन गोंगपा के युवाओं का जोश या जज्बा कम नहीं हुआ है एक दिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को सफलता जरूर मिलेगी । युवाओं ने गोंडवान युवा संवाद में यह भी संकल्प लिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हमें जिस भी मतदान केंद्र की जिम्मेदारी हमें देगी उसे हम सब युवा अपने जोश के साथ तन, मन, धन लगाकर जवाबदारीपूर्वक पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।
मण्डला लोकसभा के लिये विधानसभा से ज्यादा करेंगे मेहनत
गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये गोंगपा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर तुमराम ने बताया कि गोंडवाना युवा संवाद में सबसे पहले व सबसे ज्यादा अपने विचार व्यक्त करने का अवसर सिवनी जिले से आये युवाओं को ही दिया गया जिसमें मण्डला लोकसभा क्षेत्र के लखनादौन विधानसभा से पहुंचे युवा पदाधिकारी गंगाराम मरावी, भिराल गोंड, नेमीचंद गोनगे सहित अन्य युवाओं ने कहा कि हमने विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को पूरी ताकत के साथ मेहनत कर अच्छा मतदान प्रतिशत तक पहुंचाने का प्रयास किया था इससे कहीं दोगुना मतदान लोकसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पक्ष में हो इसकी तैयारी हम पहले से ही करते आ रहे है और मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र समिति में और संख्या बढ़ाकर सबको जिम्मेदारी सौंप रहे है ताकि लोकसभा चुनाव में हम लखनादौन विधानसभा क्षेत्र मण्डला लोकसभा चुनाव में गोंगपा के उम्मीदवार को अधिक से अधिक मत दिला सके ।
एक ही सीट में लड़े गोंगपा चुनाव
गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने सुझाव दिये जिसमें उन्होंने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को लोकसभा चुनाव में किसी भी एक सीट से ही चुनाव लड़ना चाहिये और वहां पर पूरे राष्ट्र भर के पदाधिकारियों को मेहनत करने की आवश्यकता है । युवाओं द्वारा दिये गये सुझाव को राष्ट्रीय पदाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाने की बात भी युवाओं के द्वारा कहा गया । इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मण्डला लोकसभा सीट लोकसभा चुनाव के लिये उपयुक्त सीट हो सकती है इसी सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लेने पर भी विचार करने की जरूरत है ।
अतिथियों को मिला कम समय पर युवाओं को जोशिला दिया संदेश
गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक दरबू सिंह उईके सबसे पहले युवाओं को अवगत कराय कि देश के सामने जनजातियों को बेदखल करने का मसला सामने आया है वह भयानक संकट की ओर प्रेरित कर रहा है इसमें उन्होंने यह भी कहा कि जनजातियों के साथ अन्य वर्ग के लोग भी बेदखली के शिकार होंगे और इसके लिये गोंगपा सभी के साथ में संघर्ष करेगी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का नतीजा था कि सरकार वन अधिकार अधिनियम को पारित करना पड़ा था लेकिन उसके क्रियान्वयन में सरकार ने लापरवाही बरती है । आगे दरबू सिंह उईके ने कहा कि गोंडवाना युवा संवाद में युवाओं ने जो विचार-सुझाव दिये है उनपर अमल करने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम जी तक हमारे द्वारा आपका संदेश पहुंचा दिया जायेगा ।
3 मार्च को मण्डला में होगी लोकसभा कार्यकर्ताओं की बैठक
गोंडवाना युवा संवाद में पूर्व विधायक दरबू सिंह उईके ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मण्डला लोकसभा क्षेत्र के समस्त विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक 3 मार्च को मण्डला में आयोजित की गई है जिसमें मतदान केंद्र स्तर पर सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी दी जायेगी जहां पर गोंगपा के समस्त राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला व ब्लॉक पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे । सिवनी मुख्यालय ने गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम में आये सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं लोकसभा चुनाव मण्डला में आयोजित 3 मार्च की बैठक में पहुंचने का आहवान भी किया । गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम में गोंगपा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह गोंड ने कहा सोशल मीडिया में भूमिका निभाने के साथ-साथ गोंगपा के युवा धरातल पर भी सक्रियता के साथ कार्य करें वहीं गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं के द्वारा संगठन के संबंध में दिये गये सुझाव को भी सकारात्मक व सार्थक रूप से निर्णय लेकर कार्य करने की बात कहा । गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुंवर शक्ति सिंह ठाकुर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी वहीं मैं भी मण्डला लोकसभा क्षेत्र में लखनादौन विधानसभा के साथ साथ जहां पर पार्टी जवाबदारी देगी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा उन्होंने कहा कि गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा हीरा सिंह मरकाम जी देवता पुरूष है और उन्हें लोकसभा के सदन में पहुंचाने के लिये हम सबको मिलकर मेहनत करना होगा । कार्यक्रम में पहुंचे समाज सेवक इतिहासकार रघुवीर अहरवाल ने युवाओं को देश की शिक्षा प्रणाली को लेकर संदेश दिया । वहीं मजदूरी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष घूर सिंह सल्लाम ने मजदूरों के साथ होने वाले शोषण के लिये लिये सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया । डॉ सतीश नाग ने कहा गोंगपा के द्वारा आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंति पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारी भी हम सबको करना है । गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम में मो इस्माईल खान ने कहा कि मण्डला लोकसभा क्षेत्र में गोंगपा के लिये अल्पसंख्यक समुदाय के साथ मिलकर अच्छी रणनीति तैयार कर रहे है शीघ्र ही मण्डला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित करेंगे । गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम में अशोक साहू ने कहा कि केवलारी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा से ज्यादा मतदान गोंगपा के पक्ष में कराने के लिये हम तैयार है ।