Type Here to Get Search Results !

सिहोरा स्कूल के प्रधान पाठक को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

सिहोरा स्कूल के प्रधान पाठक को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे शिक्षक और बच्चे

सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी विकासखंड के सिहोरा प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ रहे मुरारी लाल तिवारी 28 फरवरी गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। सेवानिवृत्त होने पर शासकीय प्राथमिक शाला लूघरवाड़ा में पूर्व में पदस्थ रहे सेवानिवृत्त  प्रधान पाठक भगवत सिंह ठाकुर निवासी भैरोगंज सहित सिहोरा प्राथमिक और माध्यमिक शाला के शिक्षकगण व आसपास के दर्जनों गांव के स्कूलों के शिक्षकों व बच्चों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। तिलंकबंदन के साथ-साथ उन्हें शाल श्रीफल व शिक्षक कल्याण समिति द्वारा  सम्मान पत्र एवं 250 रुपए का चैक दिया गया। सेवानिवृत्त श्री तिवारी पूर्व में कई साल लूघरवाड़ा के प्राथमिक शाला स्कूल में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक भगवत सिंह ठाकुर के साथ शिक्षक के रूप में पदस्थ रह चुके हैं। जो कि  प्रधान पाठक मुरारी लाल तिवारी की सेवानिवृत्ति के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भी रहे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजकुमार उर्फ  पप्पु खुराना भी पहुंचे थे।

कुछ लोग प्रतिभा के बल पर बनाते है अपनी जगह

प्रशासनिक महकमे में लोगों का आना,जाना लगा रहता है लेकिन कुछ लोग अपने कार्यो के कारण वर्षो तक लोगों के दिल में जगह बना लेते हैं।जिस तरह पुराने पत्ते झड़ते हैं तब नये पत्ते आ जाते है। इसी तरह एक व्यक्ति सेवानिवृत्त होता है तो वह दूसरा व्यक्ति को उसके कार्यो को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है। बंडोल के निकट ग्राम सिहोरा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक मुरारीलाल तिवारी ने अपने कार्यो के माध्यम से लोगों के बीच में अपना विशिष्ठ स्थान बनाया है।
और आज उनका स्वागत करने के लिये ना केवल अन्य गांव से लोग पहुंचे बल्कि प्राचार्य पीएन बारेश्बा,शिक्षक साबिर खान,डीके गायकवाड,जुरतरा स्कूल से श्याम सुंदर यादव,थांवरी स्कूल के सुनील कुमार राजपूत,सिहोरा के शिक्षक दशरथ साहू, श्रीमति प्रेमलता काकोड़िया,श्री गयाराम तिलगाम,विकास कुमार बरकड़े,अतुल सक्सेना, शोभा सक्सेना,मनीषा अहरवाल,सोनल कुमरे,जुरता स्कूल के प्रधान पाठक  चंद्रहास कुमरे एवं अन्य शिक्षक पहुंचे हैं।
मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं उक्त उदगार सिहोरा ग्राम में सेवा देने वाले प्रधानपाठक मुरारीलाल तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई देने पहुंचे कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष राजकुमार खुराना ने व्यक्त किये। ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रेमनारायण बारेश्बा ने कहा कि श्री तिवारी में अनोखी प्रतिभा थी। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ साहित्य एवं काव्य के माध्यम से लोगों के बीच में अपना अलग स्थान बनाया और बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण किया। साथ ही जिस तरह धूप के बाद छांव एवं रात के बाद सबेरा होता है इसी तरह उनके जाने के बाद यह शाला उनके कार्यो को आगे बढ़ायेगी।
कार्यक्रम के दौरान जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी साबिर खान ने कहा कि अनेको बार उनके साथ कार्य करने का अवसर मिला और उनसे सीखने  का अवसर मिला है। निश्चित ही श्री तिवारी प्रतिभा के धनी है। और उन्होंने इस प्रतिभा के बल पर अनेक लोगों को लाभान्वित किया। आयोजन के दौरान सफीक खान ने कहा कि शासकीय पद पर सेवा देने के उपरांत यह नही मान लेना चाहिए कि अब उनका सफर समाप्त हो गया है। बल्कि उन्हें पूर्व की तरह आगे भी अपने कार्यो को आगे बढाने के लिये प्रयास करना चाहिये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.