न्यायालय परिसर में वकील पर किया हमला
सिवनी। गोंडवाना समय।न्यायालय परिसर स्थित अपने केबिन में बैठे सरकारी वकील पर गुरूवार को दोपहर लगभग 1 बजे तीन व्यक्तियों ने हमला कर दिया और वाद विवाद और हाथापाई के बाद एक व्यक्ति ने चाकू निकालकर वकील को मारने की कोशिश भी किया । विवाद होते देख करीब में ही बैठे अन्य वकीलों ने देखकर उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया लेकिन वहीं पुलिस चाकू से वार करने की कोशिश को गलत बताते हुए सिर्फ मारपीट की बात कह रही है। मामले में तीनों आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सरकारी वकील तरूण विश्वकर्मा चैक बाउंस के मामले में आरोपितों के खिलाफ केस लड़ रहे थे। बार बार आरोपित इस मामले में समझौता कराने के लिए वकील पर दबाव बना रहे थे और गुरूवार तीनों इसी बात को लेकर न्यायालय पहुंचे थे। जब वकील ने इंकार किया तो तीनों आरोपित विवाद करने पर उतारू हो गए। न्यायालय परिसर में बैठे सरकारी वकील तरूण विश्वकर्मा के पास सिमरिया निवासी श्याम डहेरिया, सचिन डहेरिया और राहुल वैश्य पहुंचे। किसी प्रकरण के मामले में पहले तो तीनों आरोपितों ने वकील के साथ वाद विवाद किया । इसके बाद एक आरोपित ने चाकू निकाल लिया और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पास ही बैठे एक अन्य वकील ने जब आरोपित के हाथ में चाकू देखा तो उस पर कुर्सी फेंककर वार कर दिया। इसके बाद मौजूद अन्य वकीलों ने तीनो आरोपितों को पकड़कर उनकी पिटाई शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया। वहीं इस मामले में कोतवाली टीआई अरविंद जैन का कहना है कि न्यायालय परिसर में वकील और तीनों आरोपितों के बीच सिर्फ हाथापाई हुई है। चाकू निकालने या चाकू से वार करने की कोशिश नहीं हुई है और ना ही मौके से कोई चाकू जप्त किया गया है। टीआई के मुताबिक न्यायालय परिसर में जाकर वकील को धमकाने और विवाद करने के गंभीर मामले में तीनों आरोपितों के विरूद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।