Type Here to Get Search Results !

बबरिया क्षेत्र में महिला से लूट,सीसी टीवी में नजर आई तस्वीर

बबरिया क्षेत्र में महिला से लूट,सीसी टीवी में नजर आई तस्वीर

सिवनी। गोंडवाना समय। 
विवादित रहे एएसआई पटेल के भरोसे चल रहे डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत मंगलवार की शाम दो किन्नरों ने महिला के साथ लूट को अंजाम दे दिया है। लूट करने वाली किन्नर हैं या उनके वेश में कोई और है लेकिन दो लोग बताए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पहले एक किन्नर रूपी महिला के पास पहुंचा । महिला ने उसे 100 रुपए थमाए थे। बताया जाता है कि किन्नर रूपी ने महिला को झांसे में लिया कि उसके यहां पर बलाबत्तर है उसने अपने गुरू को बुलाया जिसने महिला से कहा कि वह अपने पहने हुए जेवरात उतार दे। सूत्र बताते हैं कि जैसे ही महिला ने  मंगल सूत्र और हाथ के कंगन  उतारे  उन्होंने जेवरात लेकर फरार हो गए।

कार में हुए फरार-

पुलिस सूत्र बताते हैं कि दोनों लूटेरे बिना नंबर की और काली कलर की ओमनी कम्पनी की मारूती कार में सवार होकर मानेगांव-बाहुबली होते हुए शहर से फरार हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि पुलिस द्वारा तत्काल सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें उनकी तस्वीर भी नजर आई है। फिलहाल पुलिस के लिए बिना नंबर की कार होने से मुश्किलें बड़ गई है लेकिन साइबर सैल के माध्यम से कॉल डिटेल खंगालकर पुलिस उनकी पतासाजी कर सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.