बबरिया क्षेत्र में महिला से लूट,सीसी टीवी में नजर आई तस्वीर
सिवनी। गोंडवाना समय।विवादित रहे एएसआई पटेल के भरोसे चल रहे डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत मंगलवार की शाम दो किन्नरों ने महिला के साथ लूट को अंजाम दे दिया है। लूट करने वाली किन्नर हैं या उनके वेश में कोई और है लेकिन दो लोग बताए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पहले एक किन्नर रूपी महिला के पास पहुंचा । महिला ने उसे 100 रुपए थमाए थे। बताया जाता है कि किन्नर रूपी ने महिला को झांसे में लिया कि उसके यहां पर बलाबत्तर है उसने अपने गुरू को बुलाया जिसने महिला से कहा कि वह अपने पहने हुए जेवरात उतार दे। सूत्र बताते हैं कि जैसे ही महिला ने मंगल सूत्र और हाथ के कंगन उतारे उन्होंने जेवरात लेकर फरार हो गए।