गोंडवाना युवा संवाद के साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर गोंगपा आज सौंपेगी ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला अध्यक्ष रामेश्वर तुमराम ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा देश व प्रदेश जनहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर सिवनी जिला मुख्यालय कृष्णा लॉन लूघरवाड़ा में गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 27 फरवरी 2019 दिन बुधवार को किया जा रहा है । गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम में किसानों के लिये सरकार की नीतियों, मजदूरों के संबंध में विशेष प्रावधान किये जाने, देश की शिक्षण व्यवस्था, युवाओं के लिये रोजगार, लोकतंत्र में मतदान का महत्व, नशामुक्ति अभियान के साथ अन्य विषयों पर युवाओं के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त करने के लिये खुला मंच का आयोजन किया गया है । इसके साथ ही गोंडवाना युवा संवाद कार्यक्रम के पश्चात माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्रालय के द्वारा एक एनजीओ की याचिका पर लाखों आदिवासियों का पक्ष तक नहीं रख पाई और गैर जिम्मेदारी पूर्वक महत्वपूर्ण प्रकरण में लापरवाही बरती गई है जिसके कारण लाखों आदिवासियों को उनके मूल स्थान से बेदखल करने का आदेश माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित किया गया है । आगे जिला अध्यक्ष रामेश्वर तुमराम ने बताया कि यह निर्णय आजाद भारत में आदिवासियों के साथ सबसे अन्याय, अत्याचार है जब वर्षों मतदान करने आ रहे है और वहां पर आदिकाल से निवास कर रहे है उसके बाद भी उन्हें वन अधिकार का पट्टा नहीं दिया गया है वरन उनके आवदेनों को आमान्य कर दिया गया है उसी आमान्य दावों के आधार पर वन्य जीवों की सुरक्षा के नाम पर चल रहे एक एनजीओ की याचिका पर आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन से बेदखल करने का षडयंत्र किया गया है । जिसका जवाब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने की तैयारी कर रही है । माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर बदलाव या पुर्नविचार करने की मांग को लेकर एवं सिवनी जिले के अन्य स्थानीय मांगों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा जावेगा। उक्त कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दरबू सिंह उईके, मध्य प्रदेश अध्यक्ष परदेशी हरताप शाह तिलगाम, गोंगपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह धुर्वे, पूर्व विधायक रामगुलाम उईके, मातृशक्ति प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमंत कुमारी बरकड़े, प्रांतीय सचिव श्याम सिंह परते, शक्ति सिंह ठाकुर सहित राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला-ब्लॉक व ग्राम समिति के युवा विशेषकर शामिल रहेंगे।