Type Here to Get Search Results !

परिवहन ठेकेदार,खरीदी समिति ने आॅफ लाइन बिल्टी से धान कर दिया परिवहन

परिवहन ठेकेदार,खरीदी समिति ने आॅफ लाइन बिल्टी से धान कर दिया परिवहन

नियम था आॅनलाइन बिल्टी से धान का परिवहन,किसानों का अटका भुगतान

सिवनी। गोंडवाना समय। 
परिवहन ठेकेदार और खरीदी समितियों ने मिलकर जिस तरीके से शासन के नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाकर किसानों की हजारों क्विंटल धान को आॅफ लाइन बिल्टी से गोदामों में कैद करवा दिया है। एक नहीं बल्कि जिले के आधा दर्जन से अधिक समिति प्रबंधकों ने लापरवाही पूर्वक धान परिवहन करवाकर किसानों और प्रदेश में काबिज कांग्रेस सरकार की मुश्किले बड़ा रहे हैं। परिवहन ठेकेदार और जिले के धान खरीदी प्रबंधकों के कारण कांग्रेस सरकार की छवि खराब और  धूमिल हो रही है। आॅनलाइन बिल्टी जारी न होने के कारण किसानों का पैसा उनके खातों में नहीं पहुंच रहा है और गोपालगंज चांवड़ी, सीलादेही,मोहगांव के खरीदी प्रबंधक किसानों को भड़का रहे हैं कि शासन स्तर से पोर्टल बंद कर आॅनलाइन बिल्टी नहीं दी जा रही है और उनका कोई दोष नहीं है। सूत्रों की मानें तो चांवड़ी का खरीदी प्रबंधक लखन चंद्रवंशी और मोहगांव समिति का संचालक तुरकर किसानों को भड़का रहा है कि लोकसभा चुनाव का समय है मिलकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करें तो उनकी  समस्या हल होकर उनके खाते में पैसा आ सकता है।

62 ट्रक धान भेज दिया आॅफलाइन गोदामों में

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सिवनी जिले की गोपालगंज-चांवड़ी समिति के प्रबंधक लखन चंद्रवंशी द्वारा गोपालगंज और चांवड़ी खरीदी केन्द्र के 16 ट्रक जिसमें प्रत्येक ट्रक 625 बोरी यानी 250 क्विंटल धान का परिवहन कर तिलहन संघ चौरई के गोदाम में भरवाया गया है। वहीं मोहगांव समिति के तुरकर द्वारा 40 ट्रक धान,सीलादेही समिति संचालक द्वारा छह ट्रक धान को आॅफलाइन बिल्टी से परिवहन कर गोदामों में भरवा दिया गया है।

आॅफलाइन परिवहन से व्यापारी की धान खरीदी का संदेह-

परिवहन ठेकेदार के साथ मिलकर गोपालगंज-चांवड़ी खरीदी  केन्द के प्रबंधक,मोहगांव  के प्रबंधक ने जिस बड़ी मात्रा में आॅफालाइन बिलटी के धान का परिवहन कराया है उससे सूत्र व्यापारियों की भी धान खरीदी  का संदेह जाहिर कर रहे हैं। यहीं वजह है कि खरीदी प्रभारी और समिति प्रबंधकों को आॅनलाइन बिल्टी में ही धान परिवहन के नियम-कायदे बताने के बावजूद आखिर क्यों उन्होंने बिना आॅनलाइन बिल्टी के धान का परिवहन किया यह सवाल  खड़ा हो रहा है। लोगों का मानना है कि शासन के नियम-कायदे को रौंदकर किए गए धान के परिवहन के मामले में परिवहन ठेकेदार और खरीदी प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। जानकारी के मुताबिक किसानों की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस नेता व जनपद सदस्य बसीर खान द्वारा इस मामले को लेकर कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच से शिकायत की है। अब वे भाजपा ने नाता रखने वाले परिवहन ठेकेदार गोलू अग्रवाल के खिलाफ कमलनाथ से शिकायत करने की बात कही है।

.... तो किसानों का फूट पड़ेगा गुस्सा

खरीदी प्रबंधकों ने परिवहन ठेकेदार के साथ मिलकर घोरलापरवाही दिखाते हुए बिना आॅनलाइन बिल्टी के धान का परिवहन कर दिया है लेकिन यदि शासन का पोर्टल नहीं खुला और आॅनलाइन बिल्टी जारी नहीं हुई तो हजारों किसानों का धान का पैसा मिलना मुश्किल हो सकता है। हालांकि अपने आप को बचाने के लिए कार्यालय सेवा सहकारी समिति मर्यादित चांवड़ी द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक से पोर्टल चालू करवाकर आॅनलाइन बिल्टी जारी करने पत्र लिखा है। समिति प्रबंधकों के प्रयासों के बावजूद  अगर आॅन लाइन बिल्टी जारी नहीं हुई तो ऐसे में किसानों का गुस्सा भड़क सकता है।

छवि खराब कर रहे समिति प्रबंधकों पर संज्ञान लेंगे मुख्यमंत्री-

भाजपा शासित काल में धान खरीदी में मलाई खाने वाले चांवड़ी,मोहगांव,सीलादेही सहित अन्य समिति के प्रबंधक की कार्यप्रणाली की वजह से कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल हो रही है। भाजपा से जुड़े ये समिति प्रबंधक अब आॅनलाइन बिल्टी के अभाव में अटक रहा भुगतान को लेकर किसानों को कांग्रेस सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं ऐसे में क्या कांग्रेस सरकार के मुखिया उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे या नहीं यह आने वाला समय बताएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.